कोण्डागांव

केशकाल घाट में सडक़ मरम्मत शुरू भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
04-Nov-2022 8:37 PM
केशकाल घाट में सडक़ मरम्मत शुरू भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

नियमों का उल्लंघन करने पर कटेगा 20 हजार तक चालानी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 4 नवंबर। 
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में पेंच मरम्मत कार्य को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है।

कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्देश पर पेंच रिपेयर कार्य को तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने हेतु 5 उप अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गई है। वहीं पेंच रिपेयर कार्य की तकनीकी मानिटारिंग की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी को सौंपी गयी है। केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य को नियत समयावधि में पूर्ण करने के लिए 4  से 11 नवम्बर तक भारी मालवाहकों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।

 वहीं भारी मालवाहकों के लिए केशकाल विश्रामपुरी चौक से व्हाया विश्रामपुरी, बोरई, सिहावा-नगरी एवं धमतरी होकर रायपुर पहुंचने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है, वहीं एक अन्य वैकल्पिक मार्ग माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर होकर कोण्डागांव तक भारी मालवाहने पहुंच सकती हैं। इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए संबंधित परिवहन संघों एवं संगठनों से आग्रह किया गया है। उक्त वैकल्पिक मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। इन अधिकारियों ने उक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर केशकाल घाट से होकर जाने वाले बोरगांव के एक मालवाहक ट्रक के विरूद्ध कार्यवाही कर 20 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूली गयी है।

केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य की नियमित मानिटरिंग कर रहे एसडीएम शंकर लाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल घाट में पेंच मरम्मत कार्य को नियत समय सीमा में पूर्ण करने हेतु तेजी के साथ अनवरत कार्य चलाया जा रहा है। इस ओर कार्य एजेंसी के सडक़ मरम्मत की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इस हेतु 5 उप अभियंताओं तथा अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग को जिम्मेदारी को सौंपी गयी है।

विधायक ने ली जानकारी
बस्तर अंचल के एक बड़े हिस्से को जोडऩे वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की महत्ता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम ने केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य की जानकारी ली।  और उक्त सडक़ मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने कहा। वहीं उन्होने बस्तर क्षेत्र की जनता की सुविधा के मद्देनजर उक्त सडक़ मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news