कोण्डागांव

नजूल भूमि पर आबादी भूमि पट्टा देने कलेक्टर ने किया निरीक्षण
04-Nov-2022 8:47 PM
नजूल भूमि पर आबादी भूमि पट्टा देने कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 4 नवम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नजूल भूमियों पर आबादी भूमि पट्टा प्रदाय करने हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच व उनके सत्यापन हेतु 2 व 3 नवम्बर को नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रकरणों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने डीएनके कॉलोनी, आरईएस कॉलोनी, जामपदर पारा, कनेरा रोड़, बाजारपारा, सरगीपाल पारा, शीतला पारा, विकास नगर, जामकोटपारा, अम्बेडकर वार्ड और तहसीलपारा का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से चर्चा कर प्रकरणों के सत्यापन हेतु भूमि मौका सत्यापन कर प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। जहां 2 नवम्बर को उन्होंने प्राप्त आवेदनों में से 8 प्रकरणों व 3 नवम्बर को 18 प्रकरणों की जांच की और सभी प्रकरणों का मौका सत्यापन कर उन्हें स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे, सीएमओ दिनेश डे, रीडर बसंत देवांगन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news