कोण्डागांव

अलग-अलग दो हादसों में 3 मौतें, एक गंभीर
06-Nov-2022 8:37 PM
अलग-अलग दो हादसों में 3 मौतें, एक गंभीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
केशकाल, 6 नवंबर।
रविवार का दिन केशकाल क्षेत्र में दुर्घटनाओं का दिन रहा, अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पहली दुर्घटना में आज तड़के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरगांव के पास  खड़ी ट्रक में बाइक सवार जा घुसे। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल नगर की है, जहां सुबह 8 बजे ट्रक ने साइकिल चालक महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों में ड्राइवर और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे किसी काम को लेकर तीन दोस्त सूर्य मरकाम उम्र 22 वर्ष, बालेश्वर रावटे उम्र 21 वर्ष निवासी मुंडापारा और रघु उम्र 21 वर्ष निवासी खल्लारी अपने बाईक से केशकाल जा रहे थे, तभी कोरगांव के पास सड़क किनारे एक ट्रक खराब खड़ी हुई थी कि उसमें ये बाईक सावर टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सूर्य मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था कि एक और घायल बालेश्वर रावटे की मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना सुबह 8 बजे केशकाल नगर के भारतीय स्टेट बैंक के पास जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक ने एक साइकिल सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि साइकिल सवार महिला सड़क पर गिरने के बाद ट्रक अपने पिछले चक्के में लगभग 50 मीटर तक उसको घसीटते हुए ले गया,  जिससे मौके पर ही मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मृतिका कविता सरकार उम्र 30 वर्ष केशकाल डिपो में अपने एक बेटी के साथ किराए में रहती थीं और प्रतिदिन की तरह भारतीय स्टेट बैंक के ऊपर किसी के यहां काम करने जाती थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया । वही पुलिस दोनों मामलों में ड्राइवर और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news