कोण्डागांव

केशकाल घाटी में चल रहे पेंच मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे विधायक संतराम
09-Nov-2022 10:17 PM
केशकाल घाटी में चल रहे पेंच मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे विधायक संतराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 नवम्बर।
बस्तर को राजधानी रायपुर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में इन दिनों सडक़ मरम्मत का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पेंच मरम्मत का यह कार्य 4 से 11 नवंबर तक होना प्रस्तावित है। विगत दिनों कलेक्टर दीपक सोनी ने घाटी पहुंच कर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया था। वहीं बुधवार की दोपहर क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने घाटी पहुंच कर मरम्मत कार्य का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार को यथाशीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने बताया कि, बस्तर की एकमात्र लाइफलाइन होने के कारण केशकाल घाटी में प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। सडक़ की स्थिति ठीक न होने के कारण पिछले कुछ समय से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके मद्देनजर अब सडक़ में पेंच मरम्मत का कार्य जारी है। 

मरम्मत के दौरान गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न हो इसके लिए एसडीएम व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के ईई आरके गुरु को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस की टीम भी लगातार तैनात हैं। यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

गौरतलब है कि, केशकाल घाट में चल रहे पेंच मरम्मत कार्य के दौरान जिला कलेक्टर दीपक सोनी के आदेशानुसार भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन हेतु परिवर्तित मार्गों का उपयोग किया जा रहा है। वहीं छोटी चारपहिया वाहनों और यात्री बसों की आवाजाही घाट से जारी है। मरम्मत कार्य के दौरान भी घाटी में एक ओर से छोटे वाहनों का आवागमन जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news