कोण्डागांव

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम
09-Nov-2022 10:24 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम

कोण्डागांव, 9 नवम्बर। सीआरपीएफ 188 बटालियन ने ग्राम जोबा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को सोलर स्ट्रीट लाइट वितरण किया गया। 

इस मौके पर भावेश चौधरी, कमांडेंट 188 बटालियन, के रि.पु द्वारा आम जनता को संदेश दिया गया कि, के.रि.पु.बल के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है व आपकी मद्द के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम उद्देश्य ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे संबंध स्थापित करना है, उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा व क्षेत्र के लोगों मे के के.रि.पु. बल के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही हैं। सभी ग्रामीणों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व को स्वच्छ रखने की सलाह गयी साथ ही गांव युवा छात्रों को बल मे भर्ती होने हेतु भर्ती के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
 
कार्यक्रम 188 बटालियन के.रि.पु. बल के सिंह टोकस उप कमांडेंट, कमल मीणा उप कमांडेंट और निरीक्षक जीडी, कृष्णचन्द्र कमाण्डर व कम्पनी के अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत जोबा के वर्तमान सरपंच सुदूर, पूर्व सरपंच गश्याराम व अन्य ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व नवयुवक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news