कोण्डागांव

कुधूर में पुलिस कैंप की स्थापना, ग्रामीणों को गर्म कपड़े बांटे
10-Nov-2022 9:48 PM
कुधूर में पुलिस कैंप की स्थापना, ग्रामीणों को गर्म कपड़े बांटे

कोण्डागंाव, 10 नवम्बर। घोर नक्सली संवेदनशील क्षेत्र ग्राम कुधूर में कोण्डागांव सामुदायिक पुलिस द्वारा पुलिस कैंप की स्थापना कर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा उद्घाटन किया गया।

 डीएसपी सतीश भार्गव ने बताया कि, छत्तीसगढ़ पुलिस बल छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल कैंप की स्थापना की गई, जहां उपस्थित ग्रामीणों को ठंड से बचने हेतु कंबल स्वेटर व अन्य वस्त्र निशुल्क वितरण किए।

इस अवसर पर कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कहा कि, पुलिस आपका अपना मित्र है, आप लोगों के सुख दुख में पुलिस सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा। 

इस अवसर पर ग्राम कुधुर आस पास के क्षेत्र तुमड़ीबाल, मटवाल, नवागांव से 600 ग्रामीणजन और एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी सतीश भार्गव, नक्सली बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई व अन्य अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, सचिव, पटेल, सिरहा व गुनिया उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर सामुदायिक पुलिस कैंप द्वारा ग्रामिणो के लिए जलपान की भी व्यवस्था भी कराई गयी थी, जहां पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और सामुदायिक पुलिस उपस्थित ग्रामीणों को खाना बांटते हुए नजर आये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news