कोण्डागांव

महाविद्यालय में प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन
12-Nov-2022 9:34 PM
महाविद्यालय में प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 12 नवम्बर।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी द्वारा स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों हेतु प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा बारहवीं विज्ञान और कृषि संकाय के 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल के छात्र छात्राओं में विज्ञान खासकर रसायन शास्त्र के प्रयोगों के जरिए जागरूकता के साथ-साथ रूचि बढ़ाना था।

ज्ञात हो कि, केमिकल सोसायटी द्वारा प्रत्येक शनिवार को ऐसे शिक्षणेत्तर आयोजन किए जाते हैं। कार्यशाला की शुरुआत में एमएससी रसायन शास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसमें छात्रा पूर्णिमा ने प्रयोगशाला में उपयोग में आने वाले कांच के उपकरणों तथा अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी जिसमें ब्युरेट पिपेट बीकर फनल किप्स उपकरण इत्यादि शामिल रहे।

छात्र दीपांक साहू ने अनुमापन के बारे में बताते हुए इसके  वर्गीकरण की व्याख्या की साथ ही अम्ल-क्षार अनुमापन के बारे में विस्तार से समझाया। अनुमापन के प्रकारों में से एक ऑक्सीकरण-अपचयन अनुमापन के बारे में लक्ष्मी साहू ने बताया। इसके पश्चात ययाति साहू ने जटिल यौगिक निर्माण अनुमापन के बारे में व लिगेंड्स के बारे में विस्तार से समझाया।

एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने लवण विश्लेषण के बारे में समझाया जिनमें निभा शर्मा ने मूलक और इसके प्रकारों को उदाहरण सहित समझाया। करिश्मा कौशिक ने अम्लीय मूलक और प्राची देवांगन ने क्षारीय मूलक के विभिन्न समूहों और उन में पाए जाने वाले मूलको उनके समूह अभिकर्मकों और उनके परीक्षणों को समझाया। 

कार्यशाला में व्याख्यान के बाद छात्र छात्राओं को रसायन शास्त्र प्रयोगशाला का भ्रमण करवाया गया जहां यामिनी, दामोदर मरापी, सना सिल्लाट व ईश्वरी पांडे ने छात्र छात्राओं को अनुमापन और लवण विश्लेषण करके दिखाय। छात्र-छात्राओं ने भी प्रयोगों को अच्छे से समझा और समय-समय पर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news