सुकमा

बिना तैयारी के शुरू हुई छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक -दीपिका
18-Nov-2022 3:31 PM
बिना तैयारी के शुरू हुई छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक -दीपिका

3 खिलाडिय़ों की मृत्यु पर भडक़ी भाजपा नेत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 18 नवंबर।
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में लगातार 3 खिलाडिय़ों की मृत्यु पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा कि मैं समस्त शहीद खिलाडिय़ों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं व उनके परिजनों से कहना चाहती हूं कि आपके साथ दु:ख की इस बेला में भाजयुमो छत्तीसगढ़ का एक एक युवा आपके साथ है, साथ ही मैं पूछना चाहती हूं कांग्रेस की सरकार से  कि यह छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक है या कांग्रेस पार्टी के द्वारा कारित मौत का ओलम्पिक हैं जहां सिर्फ अव्यवस्था के चलते छत्तीसगढ़ नें अपने दो होनहार युवा खिलाड़ी व एक महिला खिलाड़ी को खो दिया, उस पर छत्तीसगढ़ के सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जी का गैर जिम्मेदाराना बयान कि खेल-खेल में हो जाती हैं दुर्घटनाएं।

मैं पूछना चाहती हूं कांग्रेस पार्टी के समस्त जिम्मेदारों से अगर उनके घरों के किसी सदस्य के साथ यह घटना होती तो क्या वो मुख्यमंत्री के बयान से सहमत होते  आज पूछिए फरसाबहार विकासखण्ड के सुंढरु में आयोजित कबड्डी के दौरान  घायल होकर असमय  ही मृत्यु का वरण करने वाले घुमरा गाँव के समारू के परिजनों से, माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम माँझीबोरण्ड की मृतक महिला खि़लाडी शांति मंडावी के परिजनों से  जिन्हें घायल शांति को इलाज हेतु ले जाने 108 भी नसीब नहीं हुई और 11 अक्टूबर को रायगढ़ में घरघोड़ा क्षेत्र के भालूमार में  कबड्डी के दौरान खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार जिनकी कबड्डी के दौरान घायल होने पर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, लेकिन सडक़ खराब होने के चलते एंबुलेंस को साढ़े चार घंटे लग गए।
इस दौरान तमनार पाली घाट मार्ग पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पूछिये इस सभी खिलाडिय़ों के परिजनों से कितना दु:ख और दर्द के बीच गुजर रहे हैं उनके दिन।

मैं यह नहीं कहती कि खेल नहीं होना चाहिए परन्तु बिना किसी उचित तैयारी के आनन फानन में सिर्फ वाहवाही लूटने की नीयत से करवाये गए इस मौत के ओलम्पिक ने छत्तीसगढ़ महतारी के दो युवा और एक महिला खिलाड़ी की जान ले ली।
मेरी यह मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार नैतिकता के आधार पर इसकी पूरी जिम्मेदारी लेकर आयोजकों पर उचित कार्यवाही करते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रु मुआवज़े के तौर पर देकर प्रत्येक परिवार के एक एक सदस्य को शासकीय नौकरी भी दे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news