सुकमा

सात शिक्षकों व सहायक शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा
18-Nov-2022 3:41 PM
सात शिक्षकों व सहायक शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा

अनुपस्थित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 नवंबर।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शालाओं से अनुपस्थित शिक्षकों तथा विलंब से पहुंचने वाले शिक्षकों की एक दिवस की वेतन कटौती के साथ ही बंद पाए गए संस्था के शिक्षकों की एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है।
जिला शिक्षा अधिकारी  नीतिन डडसेना द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक व्यवस्था का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उन्होंने सुकमा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला परिया, मारोकी, कुचारास, धुरवारास, एतेलपारा, आदगुड़ा, माहरापारा, डोडपाल, गोरेपारा, कोर्रा, पूर्व माध्यमिक शाला मारोकी, माध्यमिक शाला डोडपाल, कन्या आश्रम कोर्रा, हाई स्कूल कोर्रा और हायर सेकेण्डरी स्कूल गादीरास का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने शालाओं से अनुपस्थित शिक्षकों तथा विलंब से पहुंचने वाले शिक्षकों की एक दिवस की वेतन कटौती के साथ ही बंद पाए गए संस्था के शिक्षकों की एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है।

शालाओं के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए प्राथमिक शाला मारोकी के प्रधान पाठक  सुरेश कश्यप, सहायक शिक्षक  दीनदयाल ठाकुर और माध्यमिक शाला मारोकी के शिक्षक रोहित कुमार विश्वकर्मा, शिक्षक  विजय कुमार भोई की एक दिन की वेतन कटौती करने के साथ ही प्राथमिक शाला रेटेमपारा के प्रधान पाठक  माड़वी जोगा, गादेमपारा के प्रधान पाठक  नागेश राव एवं सहायक शिक्षक बहादुर सिंह सिरदार का भी विलंब से शाला में उपस्थित होने पर एक दिवस की वेतन कटौती करने के निर्देश दिए।
साथ ही प्राथमिक शाला परिया बंद पाए जाने पर संस्था में पदस्थ सहायक शिक्षक  लखमाराम नागेश का आगामी आदेश तक असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news