सुकमा

बाल व महिला हितैषी ग्राम पंचायत पर प्रशिक्षण कार्यशाला
18-Nov-2022 9:44 PM
बाल व महिला हितैषी ग्राम पंचायत पर प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा,18 नवंबर।
जनपद पंचायत छिंदगढ़ के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस.एल.देवांगन की अध्यक्षता एवं दिशा निर्देश में प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें छिंदगढ़ ब्लॉक ग्राम पंचायत से सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंच, सचिव उपस्थित थे।
 
सी-3 जिला समन्वयक महेश झरकर द्वारा नौ थीम और विशेष रूप से ‘बाल हितैषी ग्राम पंचायत’ व ‘महिला हितैषी ग्रामपंचायत’ पर जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बच्चों के अधिकार, ग्राम बाल सभा, ग्राम स्तरिय बाल संरक्षण समिति, शालाओं और आंगनबाड़ी केन्द्र में साप्ताहिक आयरन फोलिक अम्ल गोलियां, बाल विवाह जीरो ग्राम पंचायत, कुमारी मांताए, जीरो ग्राम पंचायत कुपोषण मूक्त ग्राम पंचायत, किशोरी बालिकाओ को संनिटरी पैड नॅपकिन कि उपलब्धता, हर ग्राम पंचायत में सॅनेटरी पैड निर्माण कि मशीन, खेलकुद मैदान के साथ खेल सामग्री उपलब्धता, महिला सशक्तीकरण एवं किशोरी सशक्तीकरण हेतु स्व सहायता समूह को जीवन कौशल्य एवं व्यावसायीक प्रशिक्षण, नौ थीम और अन्य बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया गया। 

ग्राम पंचायत के विकास हेतु विभिन्न नौ थीम से जुड़ी जानकारी वीडियो के माध्यम से दिखाई गई। सुरेन्द्र साहू ने नौ थीम और ग्राम पंचायत विकास हेतु वीडियो के माध्यम से जानकारी साझा किया।

छिंदगढ़ राष्ट्रीय आजिविका मिशन से मिथेलेश भास्कर, शंकर बघेल, जनपद पंचायत से शंकर बघेल, जनपद पंचायत से लाला नाग, भिमसिंग, निती आयोग पिरामल से राजेश सोलंकी, उपस्थित थे। 

जनयोजना अभियान पीपीसीअंतर्गत वर्ष के लिए जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत बी डी पी जी पी डी पी  विकास योजना जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में सामान्य सभा व ग्रामसभा का आयोजन कर आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है। 

ग्राम पंचायतों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित नौ थीम पर जो संकल्प लिया गया हैं। उनसे संबंधित कार्य को भी ग्राम विकास कार्ययोजना में सम्मिलित करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news