बलौदा बाजार

जांच टीम ने देखी छात्रावास में गंदगी, अधीक्षक मिला शराब पीते...
19-Nov-2022 7:59 PM
जांच टीम ने देखी छात्रावास में गंदगी, अधीक्षक मिला शराब पीते...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 नवंबर। कसडोल ग्राम थरगांव स्थित प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में गुरुवार को बाल संरक्षण आयोग की तीन सदस्यीय टीम ऑनलाइन मिली शिकायत के आधार पर जांच के लिए पहुंची।

आयोग की टीम को अधीक्षक की पूरी लापरवाही नजर आई। जांच में पहुंची टीम ने अधीक्षक रवि चौहान को रंगे हाथों शराब पीते पकड़ा। इसके साथ ही छात्रावास की गंदगी बाथरूम की जर्जर हालात सहित बच्चों को दिए जाने वाला भोजन बद से बदतर दिखा। इसके अलावा उपस्थित रजिस्टर में अधीक्षक ने आज के अलावा कल का भी सिग्नेचर कर रखा था जिसे बाल संरक्षण की टीम ने पकड़ा और रजिस्टर की छायाप्रति लेकर रखा।

छात्रावास के बच्चों ने सदस्यों को बताया कि अधीक्षक और सफाईकर्मी द्वारा उन्हें गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं दिया जाता है। यहां अधीक्षक के लिए गुणवत्तायुक्त मोटी दाल तो बच्चों के लिए सस्ता गुणवत्ताविहीन पानी की तरह दाल, सब्जी, चावल दिया जाता है। इसके अलावा आवाज उठाने पर बच्चों के साथ मारपीट का मामला भी जांच दल के सामने आया।़

सदस्यों ने कहा कि बच्चों से हॉस्टल के जिम्मेदार झाड़ू, पोछा, बर्तन सहित तमाम मजदूरों का काम कराते हैं जिसके कारण कई बच्चे घर चले गए हैं, साथ ही निरीक्षण के दौरान सदस्यों को रजिस्टर में जो बच्चे छात्रावास में नहीं रहते उनका भी नाम दर्ज दिखा।

बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जांच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को देने के बाद छात्रावास अधीक्षक पर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

गैरजिम्मेदार है अधीक्षक

आशा यादव, सदस्य, बाल संरक्षण आयोग का कहना है कि शिकायत के आधार पर हम लोग जांच के लिए प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास थरगांव गए थे। अधीक्षक काफी गैर जिम्मेदार दिखे। पूरे भवन को कबाड़ बना रखे हैं, बाथरूम गंदगी से भरा है अब कारवाही के लिए जांच प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।

शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई

प्रकाश लहरें, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग का कहना है कि बाल संरक्षण आयोग की टीम जांच में आई थी इसकी जानकारी मिली है अब जैसे शिकायत मिलेगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जांच में कई खामियां मिली

पुष्पा पटेल सदस्य, बाल संरक्षण आयोग का कहना है कि ऑनलाइन शिकायत मिली थी इसके आधार पर आज हम 3 सदस्य जांच के लिए गए थे। कई खामियां मिली हैं, जिसमें जर्जर भवन, शराब पीते अधीक्षक सहित तमाम शिकायत सामने आई है। अब जांच प्रतिवेदन अध्यक्ष को देकर उक्त गैर जिम्मेदार अधीक्षक पर कार्रवाई करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news