सुकमा

सुकमा प्रीमियर लीग 3 का शानदार आगाज
20-Nov-2022 2:52 PM
सुकमा प्रीमियर लीग 3 का शानदार आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 20 नवंबर।  सुकमा में  प्रीमियर लीग का एक और पन्ना जोड़ते हुए 8 टीमों की आपस में भिडं़त होंगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, कलेक्टर हरीश एस, नपा अध्यक्ष राजू साहू व जीव जंतु बोर्ड के सदस्य करण देव ने सुकमा प्रीमियर लीग 3 का शुभारंभ किया।

जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में प्रीमियर लीग में 8 टीम आपस में मुकाबला  करेंगे। पहला मैच राइजि़ंग स्टार गादीरास व स्पार्टन्स सुकमा के बीच हुआ कवासी फ्रेंड्स मल्टीपर्पस आयोजन एसपीएल 3 में जीत हासिल करने वाले विजेता टीम को 222222 रुपए इस बार ट्रॉफी के साथ मिलेगा वही उपविजेता टीम के लिए 111111 रुपए ईनामी राशि रहेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि जीवन में खेल का अहम महत्व हैं और जब भी खेल का आयोजन होता हैं उस दौरान सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता हैं । यह लगातार तीसरा वर्ष हैं जब यह आयोजन हो रहा हैं और आयोजन समिति को इसके लिए बधाई और टूर्नामेंट अच्छी तरह से पूर्ण हो इसके लिए शुभकामनाएं। 

कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि एसपीएल के आयोजन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई हैं इसके लिए आयोजन समिति को बधाई। एसपीएल जैसे आयोजन अच्छा प्लेटफार्म हैं युवा खिलाडिय़ों के लिए । सभी जगह के खिलाड़ी सुकमा में आकर खेल रहे हैं यह गर्व की बात हैं।  नपा अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा का हमेशा से यह प्रयास रहता हैं कि सुकमा में कुछ न कुछ आयोजन होना चाहिए इसी का नतीजा हैं कि कुछ दिन पहले यहाँ राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम हुआ और आज पुन: एसपीएल का आयोजन हो रहा है।
 

सुकमा विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं और यहाँ बदलाव की बयार दिख रही हैं।  स्पार्टन्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करके ऑलआउट होकर  97 रन का लक्ष्य रखा । जिसे राइजिंग स्टार्स टीम ने मात्र 8 ओवर में हासिल कर लिया । 
एसपीएल 3 कमेटी  के अध्यक्ष तरुण बारठ ने बताया कि कल का पहला मैच सीएसके वर्सेज ट्राइबल योद्धा वही दूसरा मैच केकेआर वर्सेज डीएस ब्लास्टर के मध्य होना हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news