सुकमा

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
20-Nov-2022 9:50 PM
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा

माहेश्वरी समाज की बैठक में जिला स्तरीय चुनाव की घोषणा
सुकमा, 20 नवंबर।
पिछले तीन साल में माहेश्वरी समाज बस्तर के सभी स्थानीय संगठनों ने बेहतर काम किया है। राष्ट्र व प्रदेश से मिलने वाले कार्यक्रम हो या फिर स्थानीय कार्यक्रमों को शानदार तरीके से सम्पन्न किया गया। कोरोनाकाल में भी संगठन ने सेवाभाव से समाजिक व अन्य समाज के साथ प्रशासन की हर तरह से मदद की। उक्त बातें जिला अध्यक्ष गजेंन्द्र चांडक ने कही।

शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें स्थानीय संगठन केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर, गीदम, बीजापुर, दंतेवाड़ा, तोंगपाल, छिन्दगढ़, सुकमा, दोरनापाल के पदाधिकारी व समाज प्रमुख शामिल हुए। बस्तर जिला पदाधिकारियों का तीन साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, इसलिए नए चुनावों की घोषणा की गई। 

 सबसे पहले भगवान महेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। महिला संगठन ने स्वागत गीत गाया और उसके बाद समाज के दिवंगतों को याद कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। उसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए संतोष चांडक ने पिछले तीन सालों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। उसके बाद बेहतर कार्य करने के लिए सभी स्थानीय संगठनों का सम्मान किया गया। साथ ही महिला संगठन व व युवा संगठन को भी साथ देने के लिए सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में हाल ही स्थानीय संगठनों में चुने गए नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। साथ ही आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा व चुनाव प्रभारी बनाए गए।  ज्ञात हो कि बस्तर जिला पदाधिकारियों का तीन साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, इसलिए नए चुनावों की घोषणा की गई। 

उसके बाद सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बस्तर संभाग के सभी संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news