बलौदा बाजार

सिद्धांत बने जनपद पंचायत अध्यक्ष
23-Nov-2022 6:30 PM
सिद्धांत बने जनपद पंचायत अध्यक्ष

चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, चक्काजाम

बलौदाबाजार, 23 नवंबर। जिले के कसडोल जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के बाद आज अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में कांग्रेस समर्थित सिद्धांत मिश्रा ने बीजेपी समर्थित ईश्वर पटेल को हरा दिया। चुनाव में सिद्धार्थ मिश्रा को 13 वोट मिले तो वही ईश्वर पटेल को 9 ही वोट मिल पाए और ईश्वर पटेल की चुनाव में हार हो गई।

 इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी हुई और आखिरकार कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई।

घटना के तुरंत बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कसडोल थाना में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करानी चाहि लेकिन पुलिस का साथ ना मिलता देख बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सडक़ पर चक्का जाम पर बैठ गए ।

जिपं सदस्य का कॉलर पकड़ा

 आरोप है कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच मचे भगदड़ के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता और जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा के कॉलर पकड़े। नवीन मिश्रा का आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई ।

  नवीन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बाहरी परदेशिया को भगाओ के नारे लगातार लग रहे थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news