सुकमा

वन विभाग ने सरकारी चावल से भरा पिकअप किया जब्त
26-Nov-2022 8:51 PM
वन विभाग ने सरकारी चावल  से भरा पिकअप किया जब्त

32 क्विंटल चावल-चना जब्त, मामला पंजीबद्ध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दोरनापाल, 26 नवंबर।
सुकमा जिले के दोरनापाल थानाक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग द्वारा चावल से भरे पिकअप को जब्त किया। इसकी जांच में सुकमा मुख्यालय से पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने चावल में फोर्टिफाइड चावल पाया और इससे पीडीएस का राशन होना पाया।

चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात विभाग द्वारा पिकअप वाहन को शक के दायरे में पकड़ा गया ,चूंकि वह गश्ती दल को देख कर भाग खड़ा हुआ।

घेराबंदी कर काष्ठ होने के शक में उक्त वाहन को चेक करने पर पिकअप वाहन में सरकारी बोरा व प्लास्टिक बोरा में बिना दस्तावेज सरकारी चावल ले जा रहे वाहन को पेंटा के पास पकड़ा। इस दौरान ड्राइवर से चावल के परिवहन संबंधी दस्तावेज भी मांगे गए। लेकिन वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। वन विभाग ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर खाद्यविभाग को सुपुर्द किया।     

मिली जानकारी के मुताबिक नाइट गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर भाग रहा था. वाहन चालक वाहन का पीछा कर वन पेंटा से मेडवाही गांव में विभाग ने वाहन में 28 सरकारी बोरे में व प्लास्टिक बोरे में कुल 30 क्विंटल चावल व 2.40 क्विंटल चना पाया । जिसके बाद प्रकरण बनाकर वाहन को थाने में ले जाया गया। 

वन विभाग दोरनापाल रेंज के अफसरों का कहना है कि वाहन चालक द्वारा चेकिंग के दौरान कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर रेंज के द्वारा चालक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

जिला खाद्य अधिकारी जय वर्धन ठाकुर का कहना है कि वन विभाग टीम द्वारा काष्ठ के शक में वाहन की चेकिंग के दौरान 30 क्विंटल चावल और 6 बोरी चना मिला है। मेरे द्वारा दोरनापाल में जांच की गई जिसमें चावल की बोरियों में फोर्टिफाइड चावल पाया गया जो केवल शासकीय चावल पीडीएस के चावल में ही मिलता है, जिससे ये साबित होता है कि यह पीडीएस का चावल है। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वह सुबह किसी व्यापारी को सुकमा बेचने जाने वाला था। प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news