बालोद

प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों के लिए लड़ेगी भाजपा
09-Dec-2022 2:39 PM
प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों के लिए लड़ेगी भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 दिसंबर।
भाजपा जिला बालोद द्वारा जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता से लाखों गरीबों को आवास से वंचित होना पड़ा, जिसको लेकर भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में ग्राम पंचायत से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे।

भाजपा द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर हर पंचायत में यह कार्यक्रम होगा, जहां हितग्राहियों से मिलकर आवास संबंधी जानकारी देन हितग्राहियों की सूची को वॉल राइटिंग कराना साथ ही हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास के राज्यांश हेतु मांग पत्र भरवाना सहित अन्य तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई।

भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार नाम से प्रदेश भर में आंदोलन की तैयारी कर रही है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा भी पूरे डेढ़ माह का खाका भी तैयार कर लिया गया है, जिसको लेकर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया, साथ ही मंडलों में मंडल स्तर पर भी निरंतर बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम को व्यापकता देने की कार्ययोजना बनी।  बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार , पूर्व विधायक प्रीतम साहू, बालमकुंद देवांग, राजेन्द्र राय, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू,जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहु , अभिषेक शुक्ल,देवेंद्र माहला, संध्या भारद्वाज,त्रिलोकी साहू,होरीलाल रावटे, शरद ठाकुर,संजय दुबे, नरेश साहू,जयेश ठाकुर,सुरेश निर्मलकर, रूपेश नायक,संदीप सिंह,महेंद्र सिंग,थानसिंग मंडावी,जगदीश देशमुख आदि नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news