बालोद

मोदी @20 किताब पर संगोष्ठी-पुस्तक की प्रदर्शनी
09-Dec-2022 4:14 PM
मोदी @20 किताब पर संगोष्ठी-पुस्तक की प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 दिसंबर।
गुरुवार को मोदी ञ्च20 विषय पर जिला भाजपा द्वारा मोदी जी के संघर्ष, उपलब्धि पर संगोष्ठी व पुस्तक की प्रदर्शनी कुर्मी भवन में लगाई गई, जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, मुख्य वक्ता पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन थे। इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला भाजपा के महामंत्री किशोरी साहू, संयोजक शरद ठाकुर, सह संयोजक संजय दुबे थे।

वक्ताओं ने कहा कि मोदी ञ्च20 ड्रिम्स मीट डिलीवरी देश को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 20 साल के राजनीतिक जीवन को लेकर किताब बनी है। यह पुस्तक असाधारण है लोगों में कौतूहल का विषय रहता है कि मोदी जी आइडिया ऑफ इंडिया को कैसे आकार दे रहे हैं, उन्हीं सवालों का जवाब किताब के माध्यम से नरेंद्र मोदी के 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही उनके 20 साल राजनीतिक जीवन सीएम से पीएम के पद पर काम करते हुए दो दशकों की खास बातें हैं। यह किताब बेस्टसेलर साबित हो रही है।

आगे कहा कि 20 साल के राजनीतिक सफर की सफलता प्रशासनिक दक्षता पर लेख इस पुस्तक में नामचीन देश के जाने-माने लोगों के द्वारा मोदी जी पर लेख हैं। पांच भागों में 21 अध्याय के माध्यम से विशिष्ट जनों ने मोदी जी के राजनीतिक जीवन के पिछले 20 साल की रूपरेखा रखी है, इस पुस्तक में मोदी जी के सफल नेतृत्व और भारत के गौरव से जुड़े विषय है यह देश की विकास की यात्रा पर भी प्रकाश डालती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रीतम साहू, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र राय,अभिषेक शुक्ल,देवेंद्र माहला, संध्या भारद्वाज,त्रिलोकी साहू,होरीलाल रावटे, नरेश साहू,जयेश ठाकुर,सुरेश निर्मलकर,प्रेम साहू,टीनेश्वर बघेल,प्रणेश जैन,मनीष झा,राकेश द्विवेदी,कौसल साहू,जितेंद्र साहू,दीपा साहू,कासिम कुरैशी,विक्रम धुर्वे,शुशीला साहू,खिलेश्वरी साहू,सुरेंद्र देशमुख,पोषण बनपेला,अब्दुल इब्राहिम,दुष्यंत सोनवानी,आदित्य पिपरे, संजय साहू,शिव धर्मगुडे, ठाकुर राम चंद्राकर, रूपेश नायक,संदीप सिंह,महेंद्र सिंग,थानसिंग मंडावी,जगदीश देशमुख आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news