रायपुर

एनसीबी ने मार्फिन के साथ दो तस्करों को पकड़ा, एक महिला
09-Dec-2022 4:56 PM
एनसीबी ने मार्फिन के साथ दो तस्करों को पकड़ा, एक महिला

दिल्ली से मंगाया था, स्वयं गोवा में डिलीवरी लेते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसं
बर। इंदौर से आई एनसीबी की टीम ने नशीला मॉर्फिन पाउडर के साथ 2 नशे के सौदागरों को  गिरफ्तार किया इनमेंदीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को  टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से  गिरफ्तार किया। 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। टीम इंदौर से ही ट्रैक कर रही थी।कोरियर के जरिये गोवा से भेज रहे थे। एनसीबी टीम ने दोनों को  देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

थाना प्रभारी डीएसपी ( प्रशिक्षु) राहुल शर्मा ने बताया कि एनसीबी अफसर सुनील कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि  7 दिसंबर को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, इंदौर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रायपुर छत्तीसगढ क्षेत्र में सी- 54 सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर, कृषि उपज मण्डी के पास जिला रायपुर स्थित श्री मारूति कोरियर कंपनी के लिगल हेड  राम यादव (अहमदाबाद) ने एक मेल क्षेत्रीय निर्देशक  एनसीबी इंदौर की मेल आईडी पर प्राप्त हुआ। इसमें मारूति कोरियर के रायपुर स्थित शाखा में एक पार्सल में संदिग्ध ड्रग होने की सूचना  दी।इस पर वर्मा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम रायपुर आईऔर एस एस पी  प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया। अग्रवाल ने  थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर को एनसीबी, इंदौर टीम के साथ मिलकर आश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना देवेन्द्र नगर, ए.सी.सी.यू. एवं एनसीबी इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा श्रीमारूति कोरियर कंपनी के सी 54 सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर कृषि उपज मंडी रायपुर स्थित शाखा में मैनेजर प्रमोद कुमार पटेल से उक्त संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा एक संदिग्ध पार्सल दिखाया गया जिसे खोलकर देखने पर उसमें एक टी-शर्ट के अंदर एक खाकी रंग के गत्ते के पर 04 पारदर्शी पॉलीथीन टेप के माध्यम से चिपकाई गई थी जिसमें सफेद क्रिस्टल नुमा पदार्थ होना पाया गया। संदिग्ध पार्सल में रखें संदिग्ध पदार्थ की एनसीबी इंदौर की टीम के पास उपलब्ध ड्रग डिटेक्शन किट के माध्यम से प्रारंभिक जांच की गई जिसमें संदिग्ध मादक पदार्थ के प्रथम दृष्टया अवैध मैथाफेटामाईन ड्रग होना पाया गया। जिस पर संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा पार्सल के जमाकर्ता एवं प्राप्तकर्ता के संबंध में जानकारी संग्रहित करने पर पार्सल जिसमें अवैध पादक पदार्थ मैथाफेटामाईन को छिपाकर रखा गया था को दीप्ति रानी भारद्वाज पुत्री सरिता भारद्वाज निवासी पाली कोरबा छ0ग0 को जमाकर्ता तथा संदिग्ध पार्सल को संदीप कुमार चंद्राकर पुत्र शंकर निवासी महामाया चैक पीढ़ी वार्ड 03 महासमुंद छ0ग0 को प्राप्तकर्ता के रूप में पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए आरोपी दीप्ति रानी भारद्वाज एवं संदीप कुमार चंद्राकर को माना एयरपोर्ट में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर संदीप चन्द्राकर द्वारा बताया गया कि ड्रग को उसके दोस्त मानस निवासी दिल्ली द्वारा उसे दिया गया था जिसे दीप्ति रानी भारद्वाज द्वारा मारूति कोरियर रायपुर में संदीप के नाम से कोरियर किया गया था। जिसे आरेापियान गोवा में प्राप्त कर लेते। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 ग्राम मैथाफेटामाईन ड्रग तथा घटना से संबंधित अल्टो कार क्रमांक सी जी/15/डी डी/5783 जप्त कर दोनों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 22, 8 नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज  किया गया।
 गिरफ्तार आरोपियों से इस चैन में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। संलिप्तता पाये जाने वाले अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
नशे की सभी चीजें छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है। मार्फिन की जब्ती के साथ ही यह कहा जा सकता है कि नशे के सारे द्रव्य और प्रदार्थ राजधानी और छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है। इससे पहले भी ब्राउन शुगर, कोकीन जैसे पाउडर जब्त हो चुके हैं।

कोरियर सर्विस कंपनी का अच्छा प्रयास
इस मामले को उजागर करने में कोरियर सर्विस कंपनी के स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही। मार्फिन भरे पैकेट की पैकिंग पर शक होते ही उन्होंने एनसीबी को सूचित किया। यहां बताया गया है कि कोरियर सर्विस वाले ऐसे मामलों को लेकर अपने स्टाफ को ट्रेनिंग देते हैं। साथ ही उनका अपना इंटरनल विजिलेंस सेल है जो पार्सल की निकास या डिलीवरी से पहले पैक्ड पैकेट्स की बिना खोले जांच करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news