दुर्ग

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: पुराने दिनों के खेल याद आ गए, इससे सभी खुश- नीरज
14-Dec-2022 3:22 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: पुराने दिनों के खेल याद आ गए, इससे सभी खुश- नीरज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,14 दिसंबर। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में खेले जाने वाले सभी खेल हम सब बचपन में बहुत खेले हैं। आज के दौर के बच्चे इसे भूल गए थे। जिसे वापस याद दिलाया गया है। बाटी, भौरा से लेकर रस्सीखींच और भी बहुत सारे खेल जो अब प्रचलित में है। आने वाले वर्ष में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को लेकर और भी क्रेज बढ़ जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार। उन्होंने हमारे पुराने खेल को वापस जिंदा कर दिया। वापस लोगों को खेलने के लिए आकर्षित कर दिया गया।
ये बातें मंगलवार को दुर्ग संभागस्तरीय आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भिलाई निगम महापौर नीरज पाल ने कही। महापौर नीरज बतौर अतिथि दुर्ग संभागस्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शामिल हुए। दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया गया और उन्हें राज्य स्तर पर दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित भी किया गया है। इस अवसर पर दुर्ग शहरी क्षेत्र विधायक अरूण वोरा ने खेल को मानव संस्कृती व सभ्यता का अभिन्न अंग बताया, जिसके संरक्षण का प्रयास राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट स्तर पर किया जा रहा है। आज युवा पिट्टूल, संखली और रस्साकसी जैसे खेलों से परिचित हो रहे हैं और छत्तीसगढ़ संस्कृती के साथ जुड़ रहे है। कार्यक्रम में संभागायुक्त महादेव कावरे की उपस्थित थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में उपस्थित प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता का आनंद लेने की बात कही। 
कार्यक्रम में महापौर नीरज पाल के अलावा शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत, धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिका भिलाई चरौदा, रोहित व्यास आयुक्त नगर निगम भिलाई, अश्वनी देवांगन सीईओ जिला पंचायत, अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी, विलियम लकड़ा जिला खेल अधिकारी व अन्य प्रतिनिधी और अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news