बालोद

सहारा प्रमुख के खिलाफ अभिकर्ता नारे लगाते पहुंचे कलेक्टोरेट
14-Dec-2022 3:29 PM
सहारा प्रमुख के खिलाफ अभिकर्ता नारे लगाते पहुंचे कलेक्टोरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,14 दिसंबर।
सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ के नारे लगाते हुए वाहन रैली के माध्यम से बालोद जिले के सहारा के अभिकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने जमकर नारेबाजी की और जब तक पैसा वापसी नहीं तब तक मतदान नहीं जैसे नारे लगाते हुए शासन प्रशासन को आगाह किया। अभिकर्ताओं ने बताया कि वह सभी सहारा इंडिया परिवार के अभिकर्ता थे, परंतु 3 साल से बेरोजगार हो चुके हैं, उनके द्वारा जो पैसा संस्थान में जमा कराया गया था, उनकी वापसी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण उनके आर्थिक स्थिति खराब है। बालोद जिले के लगभग 70 से 80 हजार निवेशक अपना पैसा लगाए हुए हैं।

खून पसीने की कमाई कर दी जमा
अभिकर्ता तरुण कुमार देवांगन ने बताया, आम जनता का पैसा और स्वयं का पैसा खून पसीने की कमाई को सहारा इंडिया में जमा किया था आज उसका मैच्योरिटी दिनांक पूर्ण हो चुका है, बावजूद इसके राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। रोजाना हम कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर थक गए हैं। प्रशासन सुप्रीम कोर्ट की दुहाई देता है और इन सब के कारण अभिकर्ता एवं ग्राहकों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो रही है।

रुक रहे ब्याह, मकान पड़े सूने
अभिकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जमा पैसों के कारण घर परिवार के काम रुक रहे हैं, शादी ब्याह के काम रुके पड़े हैं, मकान सूने पड़े हैं, क्योंकि 3 माह से तो अभिकर्ता मानव बेरोजगार ही हो गए हैं। हमें और कोई काम भी नहीं आता लगातार प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। सहारा इंडिया कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। कुछ जगहों पर पैसे की वापसी हुई है, परंतु बालोद जिले में तो कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा है, इसलिए आज हम वहां रैली के माध्यम से यहां कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news