दुर्ग

हेमचंद यादव विवि के महाविद्यालयों में युवा उत्सव 5 से
15-Dec-2022 3:23 PM
हेमचंद यादव विवि के महाविद्यालयों में युवा उत्सव 5 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 दिसंबर।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयों में युवा उत्सव 2023 का आयोजन 5 से 7 जनवरी के मध्य किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधि-ुनवजयठाता छात्रकल्याण,डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालयों में युवा उत्सव के आयोजन के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं से युक्त महाविद्यालयों की टीमों के मध्य स्पर्धा आयोजित कर विश्वविद्यालय की टीम बनाने हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव स्पर्धाओं का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक किया जाएगा।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान विश्वविद्यालय परिसर में स्थानाभाव के कारण विश्वविद्यालय स्तरीय स्पर्धाओं के आयोजन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों को दायित्व सौंपा जाएगा। डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होने वाले विद्यार्थी 27 से 31 जनवरी 2023 तक गुलबर्गा विश्वविद्यालय, कर्नाटक मेंआयोजित होने वाले जोनल युवा उत्सव में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। जोनल स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होने की पात्रता रखेंगे।
डॉ.श्रीवास्तव केअनुसार ऐसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा जारी निर्देषों के मुताबिक छत्तीसगढक़ेअधिकांश विश्वविद्यालयों को दक्षिण पूर्वी जोन में रखा गया हैं।

इस जोन में दक्षिण एवं पूर्वी राज्यों के102 विश्वविद्यालय -शामिल किए गए हैं। युवा उत्सव के आयोजन के संबंध में  विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। डॉ. पल्टा के अनुसार सत्र 2023 के युवा उत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय में 13 विधाओं में महाविद्यालयीन एवं अंर्तमहाविद्यालयीन स्तर पर स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इन विधाओं में उत्कृ ष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के मूल्यांकन हेतु उत्कृ ष्ट निर्णायकों की टीम मनोनीत की जा रही हैं। जिन 13 विधाओं में स्पर्धाएं आयोजित होंगी उनमें एकल गायन, समूह गायन, एकल शास्त्री नृत्य, समूह लोकनृत्य, जनजाति नृत्य, च्जि, तात्कालिक भाषण, वाद-ंविवाद, स्किट, ऑन द स्पॉट पेंन्टिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, एवं महेंदी -शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news