बालोद

एनएच निर्माण में दब गई गांव की गली, खुलवाने चक्काजाम की चेतावनी
15-Dec-2022 3:36 PM
एनएच निर्माण में दब गई गांव की गली, खुलवाने चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 दिसंबर।
बालोद जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है तेजी से यह काम चल रहा है, और ऐसे में दल्लीराजहरा से बालोद के बीच हो रहे निर्माण कार्य से रास्ते में पढऩे वाले ग्राम दानीटोला के लोग असंतुष्ट हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के कारण उनके गांव की एक गली दब गई है, जिसके कारण गांव में पानी निकासी आवागमन व्यवस्था बदहाल है।

एनएच ने नहीं दिया ध्यान
ग्राम पटेल मुकुंद गावड़े ने कहा कि गांव के देसीर घर के पास की गली मिट्टी से दब गई है और यदि इसे एक सप्ताह के भीतर नहीं खोला गया तो हम सब चक्काजाम करेंगे। ग्रामीण गंभीर ने बताया कि यह गांव का एक प्रमुख गली है जो सडक़ निर्माण से दब गया है। पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है। एनएच निर्माण में लगे लोगों को बार-बार बोलने के बाद भी किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे हम ग्रामीण असंतुष्ट हैं।

चक्काजाम की चेतावनी
ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर गली को खुलवाने की मांग की है यदि एक सप्ताह के भीतर इसे नहीं खुलवाया जाता है, तो वे एनएच में चक्काजाम करने की बात कहते हुए शासन और प्रशासन पर पूरा जिम्मा डालने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय उन्होंने बहुत कहा पर निर्माण में लगे कर्मचारी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिए जिस कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news