बालोद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेमुद्दत हड़ताल शुरु
15-Dec-2022 3:38 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेमुद्दत हड़ताल शुरु

आखिरी बजट में पूरी करेंगे मांग- अनिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 दिसंबर।
बालू जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज से अपनी मांगों को लेकर 20 तारीख तक हड़ताल पर बैठे हैं। इसके बाद वादा पूरा ना होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही है।
कार्यकर्ता 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शहर के नए बस स्टैंड के माध्यम से वह सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं, वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी कुछ दिया है, और यह अंतिम बजट है उनकी मांगों को पूरा जरूर करेंगे।

कोविड काल में किया काम
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के जिला महामंत्री माधुरी रत ने कहा कि हमने कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी अपनी जान जोखिम में लेकर कार्य किया, परंतु हमें किसी तरह का अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा। हमारी समय अवधि भी बढ़ा दी गई है, परंतु हमारा मेहनत आना नहीं बढ़ाया गया है। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो उन्होंने भी टालमटोल कर दिया अब जब कांग्रेस ने वादों के साथ सरकार बना लिया है, तो 4 साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने हमें केवल आश्वासन ही दिया है।
जिला अध्यक्ष आयशा खान ने कहा कि हम अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं नींद में सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं।

अंतिम बजट में करेंगे काम पूरा
पूरे मामले पर मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर बैठे हैं। इसकी मुझे जानकारी है और हमारी सरकार आने के बाद हमने काफी कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए किया है चाहे उनके मृत्यु उपरांत हो, चाहे रिटायरमेंट हो या फिर और कुछ। उन्होंने कहा कि हमारा सरकार अब अपने अंतिम वर्ष में हैं अंतिम बजट में हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जरूर कुछ ना कुछ करेंगे उनकी मांगों को पूरा करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news