दुर्ग

जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीराम कथा -चिन्मयानंद बापू
15-Dec-2022 3:58 PM
जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीराम कथा -चिन्मयानंद बापू

श्रीराम और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 दिसंबर।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं जीवन आनंद फाउण्डेशन द्वारा आयोजित श्रीराम ज्ञान यज्ञ एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को जोन- 2 श्रीराम चौक, खुर्सीपार में हुआ। जहां कथावाचक राष्ट्रीय संत  चिन्मयानंद बापू ने अपने मुखारविंद से श्रीराम कथा की अमृत धारा का शुभारंभ किया।

सीताराम के जयघोष के बीच पहले दिन बुधवार को चिन्मयानंद बापू ने भगवान श्रीराम के गुणों का बखान कर, श्रीराम कथा के महत्व को उजागर किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। कथा सुनने मात्र से ही प्रभु की कृपा मिलती है।

चिन्मयानंद बापू ने कथावाचन करते हुए कहा कि श्रीराम कथा की भागीरथी जन -जन को सिंचित करती है, बस श्रोता में कथा को श्रवण करने की व्याकुलता और आग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामचरित की पोथी को अपने सर पर धारण करना बहुत कठिन है, ऐसे में रामचरित को जीवन में धारण करने का सामर्थ होना बहुत जरूरी है। श्रीराम कथा उस छतरी सरीखी है जो हमें विषय-विकारों की बरसात से बचाती है। श्रीराम कथा वह दर्पण हैं जो हमारे भीतर के चित्त के दर्शन कराती है ।

श्रीराम कथा के महत्व को रेखांकित करते हुए चिन्मयानंद बापू ने कहा की बाकी सब व्यथा है, श्रीराम की कथा ही कथा है । कथा वह जो चित्त को निर्मल कर दे, विन्दु को सिंधु बना दे, अशांत मन को शांत कर दे और मन को मानसरोवर बना दे। उन्होंने जहां एक ओर भारत के विराट स्वरूप का गुणगान किया, वहीं दूसरी ओर मातृ शक्ति को भी अपनी महत्ता का बोध कराया।
 उन्होंने कहा कि गौ -माता के चरणरज और ब्रह्यपुत्र के तट पर जहां मां भवानी को कृपा बरसती हो, वहीं गौहाटी गौशाला प्रांगण में श्रीराम कथा का श्रवण करना बड़े सौभाग्य की बात है।

भारत भूमि को देव भूमि में बड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्ग में सारी सुविधाएं तो हैं, मगर रामलला नहीं है। भारत के हर एक व्यक्ति के जीवन का आधार ही आध्यात्मिकता है । इसीलिए भारत के मनुष्यों ने कभी भी स्वर्ग की कामना नहीं की, मोक्ष की चाह की है।  उन्होंने भारत को देवो की भूमि बताते हुए कहा कि देवेश भी यहा अवतार लेकर जीते हैं। श्रीराम कथा के पहले दिन बुधवार को आयोजनस्थल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे आयोजन करता श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय जीवन एवं आनंद फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को वंदना प्रकरण एवं शिव चरित्र का प्रसंग सुनाया जाएगा। आयोजन समिति ने भिलाईवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news