दुर्ग

बदल जाएगी अर्जुन रथ परिसर की तस्वीर, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य जारी
15-Dec-2022 4:02 PM
बदल जाएगी अर्जुन रथ परिसर की तस्वीर, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य जारी

महापौर और निगमायुक्त ने कार्यों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर 15 दिसंबर।
भिलाई के सिविक सेंटर में स्थित अर्जुन रथ परिसर की तस्वीर शीघ्र बदलने वाली है, भव्य और आकर्षक रूप में अब अर्जुन रथ परिसर नजर आएगा और परिसर का कायाकल्प होगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। बुधवार को कार्य का जायजा लेने के लिए महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास सिविक सेंटर पहुंचे और उन्होंने अर्जुन रथ परिसर में किए जा रहे विकास तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखा। उन्होंने उपस्थित अधिकारी व एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तेज गति से कार्य करें। इसके लिए संसाधन बढ़ाकर जो काम समांनतर किए जा सकते हैं उन्हें करते हुए शीघ्र कार्यों को पूर्ण करते चले। महापौर एवं आयुक्त ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा किए जा रहे सभी कार्यों का उन्होंने बारीकी से अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही समीपस्थ ट्रैफिक पार्क का अवलोकन संयुक्त रूप से किया गया।

अर्जुन रथ परिसर में महापौर निधि से स्वीकृत करोड़ों की लागत से विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत पानी निकासी के लिए नाली निर्माण, सुरक्षा घेरा के लिए बाउंड्री वॉल, अर्जुन रथ का विकास एवं सौंदर्यीकरण, परिसर के भीतर चलने के लिए पार्थवे का निर्माण एवं आकर्षक गार्डनिंग तथा लैंडस्कैपिंग, परिसर के बाहर भी पार्थवे का निर्माण, आकर्षक तथा भव्य गेट के साथ ही विद्युतीकरण करते हुए प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी अलग भव्यता लोगों को नजर आने लगेगी। संयुक्त निरीक्षण के दौरान महापौर एवं आयुक्त ने अर्जुन रथ परिसर में होने वाले विकास तथा सौंदर्यीकरण के सभी कार्यों के लिए डेड लाइन फिक्स कर दिया है, ताकि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण होकर लोगों को इसका लाभ मिलने लगे। उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर सिविक सेंटर का कायाकल्प हो रहा है। बेहतरीन पार्किंग प्लेस बनाने के साथ ही, सिविक सेंटर के सभी एरिया में पेवर ब्लॉक लगाने का काम भी किया जाएगा। पार्किंग के लिए काफी कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कुछ समय बाद सिविक सेंटर पहुंचने वाले लोग इसका लाभ उठा सकेंगे इसके साथ ही सर्व सुविधा युक्त चौपाटी बनाने की कार्ययोजना भी शामिल है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई,प्र. कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, प्र.सहायक अभियंता वसीम खान, उप अभियंता श्वेता महेश्वर आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news