दुर्ग

घासीदास की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
15-Dec-2022 7:36 PM
घासीदास की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

उतई, 15 दिसंबर। बाबा गुरुघासीदास जी जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जय सतनाम जय संदेश एवं ग्रामीण सतनामी समाज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जय सतनाम युवा संदेश के अध्यक्ष ओमकार चतुर्वेदी ने  बताया कि बाबा गुरु घासीदासजी की  महिमा को एवं उनके दिए हुए संदेश को जैसे मनके मनके एक समान, जीव हत्या नहीं करना, मांसाहार नहीं करना, सत्य पर अडिग रहना, मूर्ति पूजा नहीं करना, चोरी दुआ से दूर रहना, किसी प्रकार की कोई नशा नहीं करना, जाति-पाति के प्रपंच  में नहीं पढऩा, स्त्रियों का सम्मान करना इन उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाला जाएगा। शोभा यात्रा सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत डुमरडीह से पूजा अर्चना कर मिनीमाता चौक से प्रारंभ किया जाएगा, जो कि सद्भावना चौक हथखोज पारा होकर गांधी चौक से बाजार चौक स्थित गुरुद्वारा सेवा समिति होते हुए वापस मिनीमाता चौक में आकर समापन होगा।

जिसकी तैयारी कर ली गई हैं। साथ ही सतनाम शोभायात्रा में शामिल  होने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।  सतनाम शोभायात्रा के लिए आस-पास के विभिन्न पंथी दलों को आमंत्रण भेजा गया है, जो कि यात्रा के दौरान बीच-बीच में अपनी प्रस्तुति देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news