बालोद

यदि 10 दिनों में नहीं हुए हस्ताक्षर तो बनेगी बड़ी रणनीति, राज्यपाल का समाज में बैन-टहल सिंह
16-Dec-2022 3:34 PM
यदि 10 दिनों में नहीं हुए हस्ताक्षर तो बनेगी बड़ी रणनीति, राज्यपाल का समाज में बैन-टहल सिंह

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,16 दिसंबर।
साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने आरक्षण एवं राज्यपाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने साहू समाज के कार्यक्रमों में राज्यपाल को बुलाने को लेकर आदेश जारी किया है। साहू समाज के किसी भी कार्यक्रम में राज्यपाल को नहीं बुलाया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 10 दिनों का अल्टीमेटम और विधेयक का समर्थन पत्र राज्यपाल को दिया है, उसके बाद ओबीसी वर्ग के साथ मिलकर बनाएंगे आंदोलन की रणनीति।

हमें किसी का विरोध नहीं
बालोद निवासी प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष पहल साहू ने कहा कि हम किसी समाज के विरोधी नहीं हैं। आदिवासी समाज का जो अधिकार है वह उनको मिलना चाहिए। मैं उनका समर्थन करता हूं और हमारे समाज और पिछड़ा वर्ग का जो अधिकार है, उन्हें मिलना चाहिए सरकार ने विधेयक पारित कर दिया है और राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है।

10 दिन का अल्टीमेटम
साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि जो विधेयक सरकार द्वारा पारित किया गया उसके समर्थन में मैंने राज्यपाल को पत्र लिखा और 10 दिनों का समय दिया है कि 10 दिनों के भीतर उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दें और मैंने निवेदन भी किया है, परंतु 10 दिनों के भीतर यदि राज्यपाल द्वारा विधेयक में हस्ताक्षर नहीं किया जाता है। आरक्षण बिल यदि अटक जाता है, तो हम सभी ओबीसी वर्ग एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

मैं ओबीसी वालों के संपर्क में
प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा, मैं सभी ओबीसी वर्ग के लोगों और प्रमुख कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से संपर्क में हूं। 10 दिनों का समय है और 10 दिनों तक हम इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद जरूर कोई ना कोई बड़ी रणनीति ओबीसी वर्ग द्वारा बनाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news