बालोद

4 वर्ष गौरव का, विधायक ने किया जनता को समर्पित
17-Dec-2022 2:31 PM
4 वर्ष गौरव का, विधायक ने किया जनता को समर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बालोद जिले के ग्राम बरही गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, कृष्णा दुबे, संजय चंद्राकर अमृता नेताम सहित अन्य भी गौरव दिवस के साक्षी बने।
विधायक ने इस दौरान विभिन्न ग्रामीण लोगों को शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित किया जैसे कि सुपोषण किट चना जैविक खाद इत्यादि भेंट किए गए।

पहला हस्ताक्षर किसान हित में
विधायक संगीता सिन्हा ने कहा, आज ही के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लिया था और वे जितने अतिथि बाहर से आए थे तो उन्हें वो एयरपोर्ट छोडऩे गए तो वहां से आए तो ना घर परिवार से मिले ना विधायक दल से ना किसी से सीधे वे अपने कार्यालय गए और उस पेपर पर हस्ताक्षर किया जिससे किसानों की कर्ज माफी हुई।
उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने काफी कुछ किया किसानों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई। ये 4 वर्ष का गौरव हमारा नहीं आप सबका है ये खुशहाली आम जनता की है।

लौट आई संस्कृति
विधायक ने कहा,  यहां पर जो संस्कृति प्रदेश सरकार ने लौटाई है, उससे हमारी संस्कृति जागृत हुई है। शहरों में भी अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व के मामले में अवकाश की घोषणा कर दी चाहे वो कर्मा जयंती हो, आदिवासी दिवस हो, चाहे कोई अन्य हो, अवकाश मिलने लगा है।

उन्होंने कहा, ओलंपिक के आयोजन की जब बात आई तो विधायक दंग रह गए पर इसकी सफलता देखने को मिली।
उन्होंने कहा, आज हर वर्ग हर उम्र के लोग एक मंच पर देखने को मिले ऐसा केवल हमारे सरकार में संभव हो पाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news