बालोद

4 वर्ष गौरव की नहीं बल्कि, छलावे और तुष्टिकरण के-भाजपा
17-Dec-2022 7:00 PM
4 वर्ष गौरव की नहीं बल्कि, छलावे और तुष्टिकरण के-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 17 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार अपने 4 वर्ष पूर्ण करते हुए पूरे प्रदेश में गौरव दिवस मना रही है, तो वहीं भाजपा ने इसको लेकर निशाना साधा है और कहा, 4 वर्ष गौरव के नहीं परंतु भय और आतंक के रहे हैं भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व अध्यक्ष खूबचंद पारख ने बघेल सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 4 साल में छत्तीसगढ़ का खजाना लूट लिया है। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार की सीमाएं पार हुई है। भ्रष्ट अधिकारियों की 152 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है, यह प्रमाणित हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार अपनी सारी सीमाएं लांग चुका है।

उन्होंने कहा, यह सरकार ने वादाखिलाफी किया है घोषणा पत्र का वादा केवल पुलिंदा साबित हुआ है। किसानों को 2 वर्ष का बकाया देने की बात कही गई थी, परंतु शासन स्तर पर इसे विचाराधीन बता दिया गया। प्रदेश में 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने का वादा भी झूठा रहा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद ही देनी हो चली है। राजकोषीय कर्ज 4 वर्ष के कार्यकाल में 60 हजार करोड़ हो गए है,ं जबकि भाजपा ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में केवल 32 हजार करोड़ का कर्ज लिया था।

हत्या आत्महत्या के टूटे रिकॉर्ड

भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा, छत्तीसगढ़ में 4 साल में 6 हजार से अधिक महिलाओं के साथ अनाचार हुए हैं। नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान दुष्कर्म 6 नंबर, फिरौती 4, आत्महत्या के मामले पर दूसरा नंबर और हत्या में तीसरे नंबर पर और डकैती में पांचवें नंबर पर है। लगभग 26 हजार लोगों ने आत्महत्या की है, और हत्या 3 हजार से ज्यादा है इसलिए यह सरकार निकम्मी सरकार है और इन हत्याओं और बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन है।

भाजपा के जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा, कांग्रेस सरकार ने मातृशक्ति को भी बुरी तरह चला है शराब बंदी का वादा करके शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है।

जिला महामंत्री किशोरी साहू ने कहा, कांग्रेस के 4 वर्षों में 650 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है किसानों की हितैषी सरकार आखिर कहां गई।

इस दौरान भाजपा पूर्व विधायक प्रीतम साहू, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, जिला मंत्री शरद ठाकुर राजीव शर्मा, संदीप सिन्हा कौशल साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव एवं जिला मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह सरकार सर आपके भरोसे है सर आप से प्राप्त राजस्व में पूरे देश में इस का पांचवा स्थान है। यहां पर आरक्षण को लेकर राजनीति की जा रही है जानबूझकर ऐसे विधेयक लाए गए हैं जिस पर कोर्ट आपत्ति करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news