बालोद

संत शिरोमणि बाबा घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी
20-Dec-2022 6:48 PM
संत शिरोमणि बाबा घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 20 दिसंबर। सम्यक बौद्ध महासभा दल्लीराजहरा के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल भवन में एकता समरसता शांति और सद्भावना के संदेशवाहक सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर बौद्ध उपासक एवं उपाशीकाओ द्वारा संत गुरु घासीदास के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई। समाज के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने मनखे- मनखे एक समान ऐसे विचारवान, समाज में आपसी सौहार्द, समरसता का संदेश देकर मानव जाति के कल्याण हेतु संघर्ष करने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

अवसर पर बीएल बौद्ध, हेमंत कांडे, दिलीप सुखदेवे , सुरेंद्र मेश्राम, कमल कांत रामटेके , भीमराव मेश्राम, संतोष सहारे ,सन्तोष मेश्राम, अजय रामटेके, देवेश मेश्राम, जीतेंद्र मेश्राम, अविनाश शेंडे, चंद्र रेखा नंदेश्वर, जोत्सना मेश्राम नीता कमल रामटेके, रितु बाम्बेश्वर, नीता रामटेके , निर्मला भगत , अनीता उके, सावित्री रामटेके, संध्या रामटेके , सीमा रामटेके, लता बनसोडे , यशोदा रामटेके, सीमा मेश्राम , रंजना रामटेके, निशा खापर्डे , ममता वहाने , सुशीला रामटेके , माला भगत, किरण पचभिये, निशा ठाकरे, शीला दासोडे, एवं काफी संख्या में बौद्ध उपासक एवं उपासिकाये उपस्थिति थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news