बालोद

पर्यावरण माह: राजहरा माइंस में विविध आयोजन
20-Dec-2022 6:55 PM
पर्यावरण माह: राजहरा माइंस में विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 20 दिसंबर। राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरुप के मार्गदर्शन में कर्मचारियों व आमजन के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लौह अयस्क समूह में 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक पर्यावरण माह मनाया गया। 

इस दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 19 दिसम्बर को एमवीटी सेंटर राजहरा में विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक प्रभारी आरसी बेहरा द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

पर्यावरण माह के दौरान पर्यावरण जागरूकता रैली एवं पर्यावरण सुधार हेतु अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-चिखली, गाँधी विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला तथा डीएवी इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजहरा के विद्यार्थियों ने भाग लिया, इसके अतिरिक्त खान कर्मचारियों ने भी निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

चित्रकला प्रतियोगिता

गाँधी विद्या मंदिर में जूनियर वर्ग- ललीना प्रथम, सोमदत्त द्वितीय, भूमिका तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग- किरण प्रथम, हेमलता द्वितीय एवं आस्था तृतीय स्थान पर रहे।

डीएवी.स्कूल राजहरा में जूनियर वर्ग में अवनीश कश्यप प्रथम, योशिखा पटेल द्वितीय, गरिमा साहू तृतीय  स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अपेक्षा मनमोडे प्रथम, युक्ता साहू द्वितीय स्थान पर रहे।

निबंध प्रतियोगिता

डीएवी स्कूल राजहर में जूनियर वर्ग में तानिया भुआर्य प्रथम, नाफिया परवीन द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में तूलिका प्रथम, ओजल दुबे-द्वितीय, अपेक्षा मनमोडे तृतीय स्थान पर रहे।

खान कर्मचारी वर्ग में मानक चुरेन्द्र प्रथम,  ईश्वर लाल डडसेना द्वितीय एवं  अनिल कुमार घोष तृतीय स्थान पर रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में डीएवी स्कूल राजहरा के पीआर बोबडे, गाँधी विद्या मंदिर से प्राचार्य मंजू गुप्ता व समिति अध्यक्ष  युवराज साहू तथा प्रतियोगिता में जज की भूमिका में सहयोग प्रदान करने वाले अमित कुमार सिन्हा,  विनीत सिन्हा, आरके बैनर्जी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी आरसी बेहरा द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रमों के आयोजन में पर्यावरण विभाग, एमवीटी सेंटर राजहरा के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news