बीजापुर

क्रेडा के तकनीशियनों ने मांगा नियमितीकरण, सौंपा ज्ञापन
21-Dec-2022 7:58 PM
क्रेडा के तकनीशियनों ने मांगा नियमितीकरण, सौंपा ज्ञापन

विभाग ने पीडि़त परिवारों को सहायता उपलब्ध नहीं करवाई
बीजापुर, 21 दिसंबर।
क्रेडा क्लस्टर जनकल्याण संघ के तकनीशियन सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराने और निराकरण की उम्मीद से के्रडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लिखा गया है कि राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के प्रधान कार्यालय रायपुर से राज्य में स्थापित सोलर ड्यूल टेंड पंप और सोलर पावर प्लांट, सोलर हाईमास्ट, सौर सुजला योजना, सोलर होम लाइट के संचालन, संधारण और रख-रखाव के लिए 1 मई 2014 से भर्ती की गई थी। जिसमें संविदा के आधार पर 2014 से 18 तक क्लस्टर पद पर कर्मचारियों को रखा गया। दो अप्रैल 2018 से अनुबंध प्रारंभ किया गया था।

तकनीशियन बसंत झाड़ी की नक्सल-हत्या
कर्मचारी रख-रखाव के लिए दुर्गम इलाकों तक पहुंचकर ग्राम विद्युतीकरण और पेयजल के लिए सेवाएं देते आ रहे हैं। कुछ महीने पहले बीजापुर जिले में कार्यरत एक तकनीशियन बसंत झाड़ी की नक्सलियों ने 24 अक्टूबर को हत्या कर दी। वहीं कुछ समय पहले कोंडागांव में एक तकनीशियन टिकेश्वर धु्रव जिला कोंडागांव का 12 नवबंर 2022 को दुर्घटना में दोनों पैर खराब हो गया। विभाग की ओर से दोनों पीडि़तों के परिवारवालों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। चूंकि कर्मचारियों की सेवाएं अनुबंध के आधार पर ली जा रही हैं, इसलिए नौकरी की कोई गॉरंटी नहीं है। अध्यक्ष स्वर्णकार से सभी ने उम्मीद की है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी के नियमितीकरण की दिशा में वे पहल करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news