रायपुर

एजी के आंकड़ों के हवाले से कांग्रेस के झूठ को सामने लाया भाजपा ने
22-Dec-2022 6:41 PM
एजी के आंकड़ों के हवाले से कांग्रेस के झूठ को सामने लाया भाजपा ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। कांग्रेस ने कहा मनमोहन सरकार ने हर वर्ष छत्तीसगढ़ को 58 हजार करोड़ दिया यानी कि 10 वर्षों में 5 लाख 80 हजार करोड़ परंतु मिला केवल 80 हजार करोड 5 लाख  करोड़ कहां गया कांग्रेस बताएं।

इस विषय पर कांग्रेस की तरफ से अधिकृत बयान में कल बहुत से सारे तथ्य प्रस्तुत किए गए वह सारे तथ्य महाझूठ है। भाजपा  प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी आज प्रेस वार्ता में लैपटॉप और प्रोजेक्टर के साथ बैठे तथा प्रेस के साथियों  को सरकारी वेबसाइट और महालेखाकार के सरकारी आंकड़ों के साथ कांग्रेस का पर्दाफाश किया। अमित ने कहा पहले तो कांग्रेस ने अपने अधिकृत बयान में कहा है कि मनमोहन सरकार प्रति वर्ष 58 हजार करोड रुपए छत्तीसगढ़ को देती थी और 5 सालों में 2 लाख 90 हजार करोड रुपए छत्तीसगढ़ को मिले। जबकि मनमोहन सरकार के समय छत्तीसगढ़ प्रदेश का बजट ही 58 हजार करोड़ रुपए नहीं था।

छत्तीसगढ़ का बजट वर्ष 2003-04 का बजट लगभग 8,400 करोड़, मनमोहन सरकार के अंतिम वर्ष 2013-14 में प्रदेश का बजट लगभग 44 हजार करोड था। अत: कांग्रेस द्वारा दिया गया आंकड़ा महाझूठ है क्योंकि बजट का कुल आकार राज्य की आय, केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि व लिए जाने वाले कर्ज को मिलाकर बनता है। कांग्रेस की मनमोहन सरकार से छत्तीसगढ़ को 1 वर्ष में 58 हजार करोड़ तो दूर की बात 5 वर्षों में भी 58 हजार करोड नहीं मिले।

वर्ष 2004/09 तक मात्र लगभग 28 हजार करोड़ 5 वर्षो में और 2009/2014 तक 5 वर्षो में लगभग 56 हजार करोड़ कांग्रेस की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news