बीजापुर

शिक्षकों ने लिया मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का प्रशिक्षण
22-Dec-2022 9:42 PM
शिक्षकों ने लिया मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 22 दिसंबर।
विकासखंड के 23 संकुलों के प्राथमिक विद्यालय के 46 मेटरों ने 19  से 22 दिसंबर तक चार दिवसीय एफएलएन मेंटर क्षमता विकास प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण में शिक्षकों को मूलभूत एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित बातें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बताई गई।

बीआरसी भवन बीजापुर में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद जाकिर खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। 

प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद जाकिर खान ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षण की अलग उपयोगिता और महत्व होता है। इसे गंभीरता से लेना जरूरी है। हमारा लक्ष्य निपुण भारत के अंतर्गत 2026 तक मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मक जान से सभी बच्चों को दक्ष करना है। अत: इसके सफल क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य तय कर पूरी जिम्मेदारी से बच्चों की शिक्षा में प्रगति लाएं।

प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी कामेश्वर दुब्बा के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को भाषा एवं गणित की समझ व बोलना एवं पढऩा लिखना अनिवार्य रूप से आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि निपुण भारत के अंतर्गत बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों के लिए खेलकूद, चित्रकला, संगीत आदि गतिविधियां स्कूल स्तर पर आयोजित करवाना है। जिससे बच्चों में चौमुखी विकास होगा।

एफएलएन प्रशिक्षण के मेंटर राजेंद्र ठाकुर एवं राजू पुजारी के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को बेहतर समझ एवं गतिविधि आधारित शिक्षा के साथ मेंटरो के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news