रायपुर

राहुल रमन, रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त होंगे, 5 माह से रिक्त था पद
23-Dec-2022 3:30 PM
राहुल रमन, रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त होंगे, 5 माह से रिक्त था पद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर।
अगले आम बजट से पहले वित्त मंत्रालय और सीबीडीटी ने देशभर के प्रधान आयकर आयुक्तों के तबादले किए गए हैं। चालू वित्त वर्ष के नौवे महीने में ही 93 प्रधान कमिश्नरों को बदला गया है।
इन तबादलों को जहां परफार्मेंस बेस्ट बताया जा रहा है, तो यह भी कहा गया है कि इनमें से कई सर्किल या तो रिक्त या दोहरे प्रभार में थे। सो आयकर अफसरों को पदोन्नत कर पोस्टिंग दी गई है। इनमें छत्तीसगढ़ का आयुक्तालय जुलाई-22 से रिक्त था। यह इंदौर के कमिश्नर अजय अत्री के दोहरे प्रभार में चल रहा था। ओपी वैष्णव के रिटायर होने के बाद से प्रधान आयुक्त की नियुक्ति नहीं की गई थी। सीबीडीटी ने 16 दिसंबर को पदोन्नत करते हुए रायपुर में भी पेस्टिंग कर दी है। वित्त मंत्रालय से जारी आदेशानुसार 48 प्रधान आयकर आयुक्तों (पीसीआईटी-1) को पोस्टिंग दी है। इनमें मुंबई में पदस्थ कमिश्नर राहुल रमन रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त होंगे। श्री रमन, नौ जनवरी को पदभार लेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news