रायपुर

कार, स्पैलंडर, और स्कूटी में शराब बेचने निकले तीन गिरफ्तार
23-Dec-2022 6:12 PM
कार, स्पैलंडर, और स्कूटी में शराब बेचने निकले तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। राजधानी  में आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। 3 शराब तस्कर अलग-अलग मामलों में पकडे गए है। इनके पास से अंग्रेजी शराब समेत 81.75 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. साथ ही 1 कार, 1 स्कूटी और 1 सुपर स्पलेंडर जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जायसवाल ढाबा के पास मंदिर हसौद में नया रायपुर में आरोपी गणेश जैन निवासी देवपुरी रायपुर की कार cg 05 V 8811 में 72 बोटल अंग्रेजी शराब के साथ विदेशी शराब भारी मात्रा में है, जो बेचने के लिए रखा था। आबकारी पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे धर दबोचा।

दूसरी कार्रवाई में लोकनाथ कोसले निवासी जामगांव धमतरी को स्कूटी  cg06-gg-2650 में 8 बोतल अंग्रेजी  और 2 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया, जो हरियाणा में बेचने के लिए रखा हुआ था। वहीं आरोपी हरिशंकर जायसवाल निवासी पुरगांव बलौदाबाजार को वाहन सुपर स्पलेंडर शस्र17॥0699 में 9 बोतल विदेशी शराब और 3 बोतल हरियाणा की विदेशी शराब  में बेचने के लिए रखा था, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news