बीजापुर

आईटीआर में अब दिखा मालाबार पाइड हॉर्नबिल, आमतौर पर वेस्टर्न घाट में पाया जाता है यह दुर्लभ पक्षी
23-Dec-2022 8:40 PM
आईटीआर में अब दिखा मालाबार पाइड हॉर्नबिल, आमतौर पर वेस्टर्न घाट में  पाया जाता है यह दुर्लभ पक्षी

विभाग इनके रहवास को जानने की कोशिश में लगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 23 दिसंबर।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बीते दिनों छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसों के झुंड को देखे जाने के बाद अब मालाबार पाइड हॉर्नबिल देखा गया है। बताया जाता है कि आमतौर पर ये मालाबार पाइड हॉर्नबिल भारत व श्रीलंका में पाया जाता है। 

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक गणवीर धम्मशील ने बताया कि वेस्टर्न घाट के इस दुर्लभ पक्षियों का बीजापुर आना ये दर्शाता है कि यहां का वातावरण उनके लिए अनुकूल है। इंद्रावती नदी से लगे इलाके में 12 से 15 मालाबार पाइड हॉर्नबिल देखे गए हैं। इन्हें ट्रैक कर वन विभाग इनके रहवास को जानने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि बीजापुर में इन पक्षियों को ऐसी क्या चीज आकर्षित कर रही है, जो वे यहां तक पहुंचे हैं। इससे पहले यहां बाघ, तेंदुआ, सांभर भी देखे जा चुके हैं। 

65 सेंटीमीटर तक बड़ा होता है मालाबार पाइड हॉर्नबिल
मालाबार पाइड हॉर्नबिल आमतौर पर 65 सेंटीमीटर यानि 26 इंच तक बड़ा होता है। इसके पेट पर सफेद, गले के पैच, पूंछ के किनारों और पंखों के किनारे मुख्य रूप से काले पंख होते हैं। इसकी चोंच बड़ी और पीली होती है। इसका रहवास सदाबहार और नम पर्णपाती वनों में होता है, जो अक्सर बस्तियों के पास होते हैं। प्रजनन के दौरान मादा एक पेड़ के दो छेद में दो से तीन सफेद अंडे देती है, जिसे बाद में मिट्टी व फलों के गूदे से बने सीमेंट से दबा दिया जाता है। इसमें सिर्फ एक छोटा छेद होता है, जो नर के लिए मादा व चूजों को भोजन देने के लिए किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news