बस्तर

पिछले चुनाव के रिजेक्शन से भी भाजपा ने सीख नहीं ली-रेखचंद
27-Dec-2022 7:16 PM
पिछले चुनाव के रिजेक्शन से भी भाजपा ने सीख नहीं ली-रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 दिसंबर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बस्तर में भाजपा निगेटिव पॉलिटिक्स की शिकार है। विधानसभा की समूची 12 सीटें गंवाने के बावजूद और उप चुनावों में लगातार हारने के बाद भी कुछ नेताओं ने सबक नहीं सीखा है। जन हित की राजनीति करने की बजाय वे ढक़ोसला करने में जुटे हैं। यदि वे जनता के सच्चे हमदर्द हैं तो केंद्र की मोदी सरकार से बोल कर नगरनार के एनएमडीसी स्टील प्लांट का काम शीघ्र पूरा कराएं और केंद्र के रूख को तत्काल स्पष्ट करवाएं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब यह साफ कर दिया है कि अगर केंद्र सरकार स्टील प्लांट का संचालन नहीं कर सकेगी तो छत्तीसगढ़ सरकार इसे चलाएगी। उनके बयान से भयभीत होकर केंद्र सरकार ने आनन फानन में यह कानून बनाया कि कोई राज्य सरकार ऐसे उपक्रमों का संचालन नहीं कर सकती। इस कानून का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों को लाभ पहुंचाना है। बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल आदि पार्टी के नेताओं की राय भी प्लांट के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री के तर्ज पर रही है। वहीं भ्रमित भाजपा नेता दोमुंही बात कर रहे हैं। अगर वे बस्तर की जनता के सच्चे हितैषी हैं तो केंद्र की मोदी सरकार से बोलकर शीघ्र प्लांट का काम पूरा करवाएं। यही नहीं नगरनार स्टील प्लांट पर अपनी पार्टी व केंद्र सरकार की नीति भी स्पष्ट कराएं।

उन्होंने जारी बयान में यह भी कहा है कि चार साल पहले जब बस्तर संभाग के सबसे बड़े महारानी अस्पताल में भाजपा की राज्य सरकार ताला लगा रही थी, तब भाजपा के यहां के किसी भी नेता का मुंह नहीं खुल रहा था, आज जनता को भ्रमित करने उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की बात यह कह रहे हैं। तब प्रदेश सरकार में मंत्री, सांसद, विधायक, आयोग, निगम व मंडल अध्यक्ष भाजपा के थे। भाजपा और इसके नेताओं ने अपने 15 साल के कार्यकाल में जिस प्रकार की तकलीफें दी हैं, उससे बस्तर की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। पिछले चुनाव में भी जनता ने इन्हें सबक सिखाया था और आगामी चुनावों में भी ऐसा ही होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news