बस्तर

100 से अधिक ने थामा भाजपा का दामन
27-Dec-2022 9:16 PM
100 से अधिक ने थामा भाजपा का दामन

कांग्रेस की हर योजना कागजी और झूठी - केदार कश्यप 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 27 दिसम्बर।
भारतीय जनता पार्टी ने आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुये अपनी तैयारियां तेज कर दी है और क्रमवार विधानसभा स्तरीय बैठकें कर रही है। आज भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय,प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने करपावण्ड में बस्तर विधानसभा क्षेत्र की बैठक ली व ग्रामीण क्षेत्र के हजाऱों कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत की, बैठक में 100 से अधिक ग्रामीणों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया, पन्द्रह साल के अपने शासन में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास की ऊचाईयो तक पहुँचाया, मगर बीते चार वर्ष में प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने कुशासन की सीमा पार कर दी है, जनता जनार्दन से झूठ बोल कर कांग्रेस ने सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया।

केदार कश्यप ने कहा कि आदिवासी वर्ग का आरक्षण छिनने वाली इस कांग्रेस प्रदेश सरकार ने चार वर्ष में छत्तीसगढ़ को भय, आतंक, गुण्डागर्दी के अंधेरे में ढकेल दिया है, प्रदेश का विकास ठप है, इस कांग्रेस सरकार की हर योजना कागजी और झूठी साबित हुई है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की आम जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँच रहा है, जिसे भी राजनीतिक द्वेषवश कांग्रेस सरकार बाधित करने में लगी है, जन उपयोगी जरूरतमंदों के लिये बनायी गयी प्रधानमंत्री आवास योजना में रुकावट डालने का उदाहरण प्रदेश की जनता के सामने है।

विधानसभा स्तरीय बैठक को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने भी संबोधित किया, बस्तर विधानसभा के सौ से अधिक ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक  में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिनका भाजपा नेताओं ने फूलमाला व भगवा पटका पहना कर धूमधाम से स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी आलोक ठाकुर, योगेन्द्र पाण्डेय,श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, व्ही एस राजपूत,ललिता बघेल, संजय पाण्डेय,महेश कश्यप, परिस बेसरा, ऊदबोराम नाग, धनुर्जय कश्यप, जीतेन्द्र पाणिग्रही,दीप्ति पाण्डेय, रोहित त्रिवेदी, पुरूषोत्तम जोशी, अरूण परिहार,अर्जुन पाण्डेय, मोहन मोर्य, सालिनी सैमसन, तेजपाल शर्मा,नारायण बिसाई आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news