बस्तर

आईएपी सुपर हीरो कीट का वितरण के साथ स्वास्थ्य जांच कैंप
28-Dec-2022 4:24 PM
आईएपी सुपर हीरो कीट का वितरण के साथ स्वास्थ्य जांच कैंप

जगदलपुर, 28 दिसंबर। महारानी जिला अस्पताल परिसर जगदलपुर में आईएपी अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार एवं सचिव डॉ. विनित सक्सेना के मार्गदर्शन में बस्तर जिला जगदलपुर में आईएपी सुपर हीरो किट का वितरण महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित 5 वर्ष तक के 100 बच्चों को (बच्चे पूर्व में गंभीर कुपोषित व बिमार थे एवं वर्तमान में स्वस्थ्य है) प्रदान किया गया। 

इस कार्यक्रम में छग एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स व 5 रूक्र 25 क्चङ्घ 25 के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ. अमर सिंग ठाकुर, बीएसपी भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल से नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ माला चौधरी, बस्तर एसोसिएशन पिडियाट्रिक के अध्यक्ष डॉ जेडी दुल्हानी, सचिव डॉ सी मैत्री, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीआर मंडावी, डॉ राज गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। बच्चो को महिला एवं बाल विकास के सहयोग से आरबीएस टीम के वाहन से सभी विकाखण्ड से बच्चो को लाया गया। बच्चों की हेल्थ चेक अप, उपचार, परामर्श प्रदान की गई। साथ ही बच्चो को नास्ता एवं परिजनों को आहार प्रदाय किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के द्वारा पोषण संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल, स्वस्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेक-अप कॅम्प स्टॉल साथ ही कॉलरों हॉस्पिटल रायपुर द्वारा स्टॉल लगाकर सेवाए प्रदान की गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news