बस्तर

झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी, सिंधी समाज ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
30-Dec-2022 4:55 PM
झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी, सिंधी समाज ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर। 
सिंधी समाज के ईष्ट देव पर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया के माध्यम से करने पर सिंधी समाज के सदस्यों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग की है।
पूज्य सिन्धी पंचायत के सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि विगत कुछ समय से सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नाम से उनके पदाधिकारी सौरभ चंद्राकर एवँ उनके साथियों द्वारा सिन्धी समाज के ईष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल पर अपमान जनक टिप्पणी कर रहे हैं, जिससे न केवल सिन्धी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज की भावनाएं आहत हुई है, समाज में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक तनाव का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ का शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल खऱाब हो रहा है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों शासकीय रूप से प्रशासन द्वारा कटोरा तालाब का नाम सिन्धी समाज की मांग पर झूलेलाल सरोवर कर दिया गया था, जो शासन प्रशासन की पूर्ण सहमति और वैधानिक तरीके से किया गया। जिस पर लगातार भगवान झूलेलाल और समाज के नाम से सोशल मिडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणियां की जा रही है, जिससे सिन्धी समाज में रोष व्याप्त है। इन्ही ंटिप्पणी को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है, ज्ञापन सौंपने में समाज से अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी, संजय नत्थानी, विशाल दुल्हानी, मनीष मूलचंदानी, गुलशन माधवानी, मयंक नत्थानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news