बलौदा बाजार

अवैध रेत परिवहन, 2 हाइवा सहित 12 गाडिय़ां जब्त
01-Jan-2023 2:33 PM
अवैध रेत परिवहन, 2 हाइवा सहित 12 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,1 जनवरी।
अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जिसमें 2 हाइवा सहित कुल 12 गाडिय़ां ज़ब्त किए गए।
जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा दतरेंगी, सिरियाडीह,पैरागुड़ा एवं मलपुरी एवंके साथ आसपास के रेत खदान की सघन जाँच की गई।  जिसमें  रेत के अवैध  परिवहन करते 6 टै्रक्टर, 1 हाइवा एवं 4 टै्रक्टर चूना पत्थर एवं 1 मुरुम हाइवा शामिल हंै। सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

श्री बंजारे ने बताया कि 2 महीनों से खनिज विभाग के द्वारा रेत खदानों व खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे अक्टूबर-नवम्बर में अवैध उत्खनन के 10 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 75  प्रकरण पंजीबद्ध कर 19.51 लाख जुर्माना की वसूली की गई है। कलेक्टर ने सभी खदानो पर सतत निगरानी व गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अवैध रेत के भंडारण,अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री बंसल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन व धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news