बलौदा बाजार

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पुरानी रंजिश पर प्राचार्य की हत्या
02-Jan-2023 2:23 PM
अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पुरानी रंजिश पर प्राचार्य की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 2 जनवरी।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता पाई है। दरअसल, पुरानी रंजिश के चलते प्रधानपाठक की हत्या तीन आरोपियों ने कर दी। 

पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रार्थीया सविता पाटले निवासी ग्राम खम्हरिया हाल कसडोल द्वारा अपने पति शांतिलाल पाटले (45) निवासी ग्राम खम्हरिया हाल कसडोल का 28 दिसंबर के 11 बजे से बिना बताए कहीं चले जाने से गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसपर थाना कसडोल में गुम इंसान क्र. 149/2022 दर्ज कर पता तलाश में लिया गया। गुम इंसान पता तलाश में आखिरी बार गुमशुदा के साथ 2 संदेही व्यक्ति संजय श्रीवास (34) निवासी कसडोल एवं श्रृजन यादव (19 ) निवासी कसडोल को देखे जाने के बारे में पता चला। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा दोनों संदेहियों से पुछताछ प्रारंभ किया गया। पूछताछ पर दोनों संदेहियों द्वारा भ्रामक एवं मनगढ़ंत कहानी गढ़ते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जाने लगा।

कड़ाई से पूछताछ के बाद जुर्म कबूला
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने गुमशुदा शांतिलाल पाटले की हत्या करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि गुमशुदा शांतिलाल पाटले के कार में बैठकर सभी एक साथ निकले थे। इस दौरान पुरानी रंजिश एवं आपसी दुश्मनी के कारण योजना बनाकर अपराधिक षडय़ंत्र रचकर शांतिलाल पाटले को मारने की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार आरोपियों द्वारा मृतक शांतिलाल पाटले को जंगल में डंडे से मारकर एवं स्कार्फ से उसका गला घोट कर हत्या करते हुए लाश को सिद्ध बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे रोड किनारे गड्ढे में दफन किया गया।
 

जमीन में गाड़ा था शव
घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के पश्चात थाना प्रभारी के.सी.दास के नेतृत्व में थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल सोनाखान रोड जंगल पोंड़ी के आगे पहुंचकर कार्रवाई प्रारंभ किया गया। प्रकरण में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शव उत्खनन की कार्रवाई कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किया गया। मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना कसडोल में धारा 302, 201,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी संजय श्रीवास एवं श्रृजन यादव को गिरफ्तारी किया गया है।  घटना के पश्चात गुमशुदा का कार बिलासपुर ले जाकर छोड़ दिया गया था। कार को बिलासपुर ले जाने में तथा आरोपियों का साथ देने वाले आरोपी भागवत दास (23) निवासी कसडोल को भी गिरफ्तार किया गया। कार की बरामदगी हेतु पृथक से पुलिस टीम भेजी गई है। प्रकरण में विवेचना जारी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news