बलौदा बाजार

अधूरा मंगल भवन खंडहर में तब्दील, पैरा रखने हो रहा है उपयोग
03-Jan-2023 4:42 PM
अधूरा मंगल भवन खंडहर में तब्दील, पैरा रखने हो रहा है उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जनवरी।
कोलिहा बलौदाबाजार विकासखण्ड अन्तर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मुण्डा के आश्रित गांव ढऩढऩी में वर्षों से अधूरा बना मंगल भवन को देखा जा सकता है। उक्त मंगल भवन पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है, जिम्मेदार यदि थोड़ा भी ध्यान दे तो इसकी सूरत ही संवर सकती है, मगर अफसोस सभी अनजान बने हुए हैं, जिसके कारण मंगल भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।

खंडार मंगल भवन में घासफुस उग गए हैं और पैरा रखने का उपयोग हो रहा है। पूर्व सरपंच सचिव की लापरवाही व संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की अनदेखी के चलते वर्षों से अधूरे पड़े मंगल भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते मंगल भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुवा है। तत्कालीन सरपंच थानुराम वर्मा व सचिव तीरथ कुमार पाठक की लापरवाही तथा निष्क्रियता के चलते पांच साल से मंगल भवन का निर्माण काम अधूरा पड़ा है। वर्षों से अधूरा पड़ा निर्माणाधीन भवन अब खंडहर में तब्दील हो गए हैं।

आदर्श ग्राम पंचायत मुण्डा के आश्रित अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव ढनढनी में आदिम जाति विभाग से वर्ष 2017-18 में मंगल भवन के लिए 5 लाख की राशि स्वीकृत हुआ था। उक्त निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच थानूराम वर्मा के द्वारा बनवाया जा रहा था। स्वीकृत हुए 5 लाख रूपये की राशि में से 4 लाख रूपये की राशि भुगतान होने के बावजूद पूर्व सरपंच थानूराम के द्वारा मंगल भवन को छत लेंटर तक बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया है। भवन में दरवाजा, खिडक़ी, टाईल्स, लाईट, प्लास्टर कार्य सहित अन्य काम अधूरा पड़ा है। ढनढनी के पंच मुन्नालाल चतुर्वेदी अजय रात्रे पंच प्रतिनिधि तामेश्वर रात्रे नकुल रात्रे ने पूर्व सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत द्वारा पैसे का आहरण भी कर लिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे गांव वालो को लाखों रूपये की लागत से बनी भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा।

शादी ब्याह सहित अन्य मांगलिक कार्यों में स्कूल भवन में कार्यक्रम करने पर रोक लगने के कारण मंगल भवन अधूरा होने के कारण यहां के ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच थानू राम वर्मा के द्वारा मंगल भवन निर्माण कार्य में किए गए काम से अधिक की राशि निकाल लेने के बावजूद अधूरा पड़े मंगल भवन को पूरा नहीं किया जा रहा है।

वर्तमान सरपंच द्वारा वर्षों से अधूरे पड़े मंगल भवन की शिकायत भी की जा चुकी हैं, मगर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व सरपंच सचिव पर रिकवरी की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और ना ही बनवाने के लिए दबाव डाल रहे है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी अभी तक अधूरे पड़े मंगल भवन को झांकने तक नहीं आए। जिसकी वजह से लापरवाह पूर्व सरपंच कार्य में रूचि लेना मुनासिब नहीं समझ रहे है और ग्रामीणों को शासकीय भवन का लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत की सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा ने कहा कि वर्षों से मंगल भवन अधूरा पड़ा हुआ है, मुझे बनाने के लिए बोला जा रहा है किंतु एक लाख में निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में तकनीकी सहायक संदीप कुमार ने कहा कि अभी अभी प्रभाव लिया हूं आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है फाइल देखकर ही कुछ बता पाऊंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news