बलौदा बाजार

ऑनलाइन सट्टा, 3 गिरफ्तार
04-Jan-2023 4:03 PM
ऑनलाइन सट्टा, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जनवरी। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा बलौदाबाजार शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का भांडाफोड़ किया गया। पुलिस टीम द्वारा कृष्णा विहार कालोनी बलौदाबाजार में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। मामले में पवन देवनानी (22) कृष्णा विहार कालोनी बलौदाबाजार, आकाश वैष्णव (24) साकिन कबीर नगर गोल चौक पास रायपुर, करण खेमानी (25) साकिन मारूती काम्पलेक्स टाटीबंद रायपुर को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी ऑनलाईन प्रतिबंधित एप एवं साईट से खेल रहे थे सट्टा, उनके पास से 5 मोबाइल एवं 19 सौ रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विभिन्न खाता नंबरों के डिटेल से 5-7 लाख रूपयों का ट्रांजैक्शन का होना पता चला। जिले में जुआ सट्टा पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 03/2023 धारा (4) क सट्टा एक्ट के आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

मुखबिर  सूचना के आधार पर अवैध क्रिकेट सट्टा की कार्रवाई हेतु टाउन रवाना हुआ था, जो घटना स्थल कृष्णा विहार कालोनी बलौदाबाजार हमराह, गवाह एवं स्टाफ के रेड कार्रवाई किया गया, जिसमें पवन देवनानी सहित अन्य दोनों आरोपी अपने घर के पास मोबाईल फोन के माध्यम से आनलाईन सट्टा के प्रतिबंधित एप के प्रतिबंधित साईट से लॉगिन कर आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाना पाया गया। तीनों आरोपियों से पृथक-पृथक कुल 5 मोबाइल एवं 19 सौ रुपए जब्त किया गया है। आरोपियों के विभिन्न खाता नम्बरों का डिटेल निकाला जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 5 से 7 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हेतु सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news