बलौदा बाजार

पंचों ने सरपंच पर लगाया पंचायत की राशि में भ्रष्टाचार का आरोप
05-Jan-2023 6:42 PM
पंचों ने सरपंच पर लगाया पंचायत की राशि में भ्रष्टाचार का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 जनवरी। बलौदा बाजार राज्य सरकार के द्वारा विकास कार्यो लिए लाखों, करोड़ो रूपए विभिन्न मद से दिए जाते है। ताकि ग्राम का विकास अच्छे से हो सके। जनता को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी मिल सके। लेकिन शासन-प्रशासन की विभिन्न योजनाएं केवल कागजो तक सीमित रह जाती है और विकास कार्य के लिए दी हुई राशि को जनप्रतिनिधि अपना समझकर फर्जी बिल लगाकर लाखो रूपयों का बंदरबाट करने से नहीं डरते है।

ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत अहिल्दा का सामने आया है। यहंा सरपंच को निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर बर्खास्त किए जाने के बाद उपसरपंच को स्थानापन्न सरपंच चुना गया था। स्थानांपन्न सरपंच चुनने के बाद स्थानापन्न सरपंच के द्वारा 15वें वित्त की राशि में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। जिसके संबंध में पंचों के द्वारा विभिन्न बार कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद कार्यालय में बार-बार शिकायत किया गया था। पंचों की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा जांच टीम तो गठित कर दी गई। लेकिन शिकायत होने के तीन-चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक दोषी स्थानापन्न सरपंच पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। शिकायतकर्ता पंचो ने अधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई की मांग किए है।

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता पंच गायत्री प्रसाद साहू, रोहित वर्मा, कमला बाई साहू, पंचराम साहू, तोष कुमार यदु, भारती देवी साहू, रेवाराम साहू सहित मोहन बाई साहू शिवकुमारी साहू ने बताया कि स्थानापन्न सरपंच संतोषी बाई साहू के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गांव में सफाई व सोखता गढ्ढा बनाने की राशि को गबन कर निर्माण कार्य में किसी प्रकार से रूचि नहीं लिया गया । वही, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ही स्वच्छता कार्य के लिए 8 नग हाथ ठेला राशि का आहरण किया गया है। लेकिन आज पर्यन्त तक हाथ ठेला राशि नहीं खरीदा गया है। शिकायतकर्ता पंचों ने बताया कि स्थानापन्न सरपंच के द्वारा 15 वें वित्त की राशि में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

पंचायत में आय-व्यय की जानकारी पुछने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं देती है और न ही हर माह पंचायत का बैठक रखा जाता है। पंचायत की बैठक में स्थानापन्न सरपंच अपने पति रामप्रसाद साहू को बैठक में बुलाता है। उनके पति के द्वारा शराब के नशे में चुर रहकर पंचों से वाद-विवाद किया जाता है। यहंा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण काम अधूरा पड़ा हुआ है, साथ ही रोकड़ बही और शौचालय की जांच करने की मांग पंचों के द्वारा किया गया था। शिकायतकर्ताओं नेे कहा कि स्थानापन्न सरपंच के द्वारा विकास कार्य नहीं कराया गया इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। शिकायकर्ता पंचों ने कहा कि 7 जुलाई को कलेक्टर, जनपद, अनुविभागीय अधिकारी के पास शिकायत किया गया था। जिसके संबंध में जांच करने 5 अगस्त को जिला पंचायत के अधिकारीगण पहुंचे थे। जांच के समय पंचायत के कार्रवाई रजिस्टर में राशि आहरण करने का कोई प्रस्ताव नहीं पाया गया। संचिव के द्वारा कै शबुक, पासबुक, रोकड़ पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया। पंचों के द्वारा किया गया शिकायत सही पाया गया था। जिसके बावजूद सरपंच एवं सचिव के खिलाफ आज पर्यन्त तक कार्रवाई नहीं हुआ है।

इस संबंध में स्थानापन्न सरपंच संतोषी बाई साहू से चर्चा करने का प्रयास किया लेकिन स्थानापन्न सरपंच ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

इस संबंध में ग्राम पंचायत अहिल्दा के सचिव कांशीराम रजक से जानकारी लेने पर गोलमोल जवाब देते हुए शिकायतकर्ताओं में से एक पंच के ही शिकायत करते रहे। और जवाब देने बचते रहे।

इस संबंध में जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के पश्चात संबंधितों पर कार्रवाई किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news