धमतरी

छत्तीसगढ़ी लोक प्रयाग राजिम के कलाकारों ने नागपुर में मचाई धूम
07-Jan-2023 3:00 PM
छत्तीसगढ़ी लोक प्रयाग राजिम के कलाकारों ने नागपुर में मचाई धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 जनवरी।
छतीसगढ़ी लोक गीत, संगीत और कला को अन्य प्रदेशों में भी प्रचारित करने के उद्देश्य से नागपुर में बसे छत्तीसगढिय़ा लोगों द्वारा तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मड़ई का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर अतिथि शामिल हुए।

 1 से 3 जनवरी तक विजय नगर नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मड़ई समारोह में अल्प समय में छत्तीसगढ़ में लोककला मंच के क्षेत्र में मनमोहक प्रस्तुतियों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था लोक प्रयाग राजिम के कलाकारों ने धूम मचा दी। 

छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मड़ई समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री के सम्मुख छत्तीसगढ़ी  राजकीय गीत के साथ प्रोग्राम का आगाज़ किया गया। जिसका हजारों दर्शकों ने ताली बजाकर अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात लोक प्रयाग के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ की विभिन्न तीज त्योहार, करमा , ददरिया, बांस गीत, भरथरी, पंडवानी, बसदेवा गान, बस्तरिया गीत,  आदिवासी गीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गडकरी ने लोक प्रयाग राजिम के निर्देशक राजेश साहू सहित अन्य कलाकारों का प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। 
उन्होंने अपने संबोधन में छतीसगढ़ की लोककला, संस्कृति, परंपरा को गौरवशाली, ऐतिहासिक बताते हुए कलाकारों को अपने प्रदेश की लोक संस्कृति को संरक्षित करते हुए उसे मंचीय प्रस्तुति में जीवंत करने के लिए बधाई दी ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news