बस्तर

मरम्मत के नाम लाखों का भुगतान, महिमा बालक आश्रम में भ्रष्टाचार-लछुराम कश्यप
07-Jan-2023 10:09 PM
मरम्मत के नाम लाखों का भुगतान, महिमा बालक आश्रम में भ्रष्टाचार-लछुराम कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जनवरी। 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ अख़बार ने प्रमुखता से लोहडीगुड़ा ब्लॉक के बालक आश्रम शाला महिमा की मरमत राशि पे भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित की थी जिस पर पूर्व विधायक लछुराम कश्यप ने तत्काल संज्ञान मे लेते हुए शनिवार को महिमा पहुंच आश्रम का निरिक्षण किया। 

श्री कश्यप ने कहा बस्तर जिले में स्थित लोहाण्डीगुडा विधानसभा के महिमा पंचायत पर पुराने जर्जर हो चुके बालक आश्रम के मरम्मत के नाम पिछले 6 महीने में भारी भ्रष्टाचार होने की जानकारी मिल रही थी।बस्तर विकास प्राधिकरण से दिए गए पंचायत को 05 लाख की राशि लोहाण्डीगुडा ब्लाक महिमा पंचायत के बालक आश्रम में जर्जर भवनों की मरम्मत कराए जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन भवन मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है।

बस्तर सांसद के पीए सहायक शिक्षक शिव बर्मन द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।  ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनके निवास हेतु आश्रम की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। वर्षों पहले निर्मित हुए यह आश्रम अब जर्जर हो चुके हैं। जिसके चलते यहां रहने वाले विद्यार्थियों को बारिश में बहुत परेशानी होती है। भवन के अंदरूनी हिस्से में भवन व बाथरूम के कई खिडक़ी व दरवाजे क्षतिग्रस्त हैं। मुझे प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद स्वयं आकर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने कहा की  शासन द्वारा आदिवासी बच्चों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन उसका लाभ बच्चों को नहीं मिलता। सांसद के पीए व ठेकेदार शिव बर्मन एवं अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। बिना कार्य के फर्जी बिल बनाकर ठेकेदार को भुगतान किया गया है।

अब इस भ्रष्टाचार की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया जाएगा, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर एफआईआर कराई जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से नरसिंग ठाकुर,बाल सिंह ठाकुर,चंद्रभान कश्यप,बलिराम बघेल, सावेंद्र सेठिया,सीताराम कश्यप, लछीन कश्यप, विनय मौर्य, गोविन्द,शिवनन्दन पैगड़, देवी सिंह कश्यप, जखन राम, बीरबल एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news