बस्तर

आमचो बस्तर आमचो पुलिस के मूलमंत्र के साथ पोड़ागुड़ा में हुआ कार्यक्रम
09-Jan-2023 5:00 PM
आमचो बस्तर आमचो पुलिस के मूलमंत्र के साथ पोड़ागुड़ा में हुआ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी। बस्तर पुलिस द्वारा आमचो बस्तर आमचो पुलिस के मूलमंत्र के साथ ग्राम सम्पर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पोड़ागुड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया। ग्राम सम्पर्क अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का ग्राम पोड़ागुड़ा पंचायत भवन में रखा गया था। 

कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर संबंधी अपराध एवं उनसे बचाव के उपाय, महिला / बालिका संबंधी अपराध, नशीले पदार्थ व उनके दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभारी व कर्मचारी के बारे में अवगत कराकर उनके मोबाईल नम्बर दिये गये। ग्रामीणों से ग्राम के संबंध में चर्चा कर ग्राम की समस्या या शिकायत के बारे में जानकारी ली गई, ग्रामीणों द्वारा पुलिस संबंधी कोई समस्या या शिकायत नहीं होना बताया गया। थाना प्रभारी एवं उपस्थित स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या एवं अपराध / संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने आग्रह किया गया। 

ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य दूरी को कम करना, ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच बाबूराम बघेल, उप सरपंच तिलकराम बघेल, ग्राम पंच तुलाराम बघेल, जगरनाथ बघेल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। थाना परपा से थाना प्रभारी परपा निरीक्षक धनजंय सिन्हा, उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुदर्शन दुबे, प्रधान आरक्षक जोगी लाल बुड़ेक, नितेन्द्र बघेल, आरक्षक मंगलसाय कश्यप और केशव चन्द्रा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news