बस्तर

नाग बने अजाक प्रभारी तो लालजी को मिला सायबर सेल
09-Jan-2023 10:08 PM
नाग बने अजाक प्रभारी तो लालजी को मिला सायबर सेल

संतोष पर फिर से कोड़ेनार का प्रभार,  नेगी बने कामानार प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 जनवरी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सोमवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें एक उप निरीक्षक के साथ ही 15 निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया, जिसमें बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा को सायबर सेल प्रभारी बनाया गया तो वहीं नगरनार थाना प्रभारी को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा लंबे समय तक कोड़ेनार के प्रभार में रह चुके संतोष को दुबारा कोड़ेनार थाना का ही प्रभार दिया गया है।

 सोमवार को जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने संतोष सिंह को रक्षित केंद्र से कोड़ेनार, केसरी चंद्र साहू को थाना प्रभारी मारडुम से चौकी पखनार, दामोदर मिश्रा रक्षित केंद्र से कैंप प्रभारी नानगुर, शैलेंद्र ठाकुर को रक्षित केंद्र से बड़ाजी, विकेश तिवारी रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी मारडूम, दिलबाग सिंह को रक्षित केंद्र से थाना बोधघाट, जयप्रकाश गुप्ता को रक्षित केंद्र से थाना नगरनार, बुधराम नाग को नगरनार से अजाक थाना, जितेंद्र कोसले को सायबर सेल से चौकी प्रभारी चित्रकोट, विजय चेलक को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी करपावड, सुरेंद्र बघेल को अजाक से कैंप प्रभारी कोलेंग, दिनेश यादव को बड़ांजी से डीआरजी 2, लालजी सिन्हा को बोधघाट से सायबर सेल प्रभारी, विकास चंद्र राय को कोड़ेनार से रक्षित केंद्र, सुरेंद्र श्रीवास्तव को थाना करपावड से रक्षित केंद्र 1 उप निरीक्षक रामविलास नेगी को कोतवाली से चौकी प्रभारी कामानार बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news